चुनाव आयोग के फैसले का विरोध

चुनाव आयोग के फैसले का विरोध
ज्वालामुखी 21 दिसंबर (बिजेन्दर) । ज्वालामुखी कांग्रेस ने आज यहां चुनाव आयोग के उस फैसले का विरोध किया है। जिसमें आजाद उम्मीदवार का चुनाव निशान पहले गुलाब का फूल व बाद में उसकी जगह टरक अलाट किया गया है। मडंल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक गौतम ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने यह फैसला सत्तारूढ दल के दवाब में लिया है। इससे लोगों का चुनाव आयोग के ऊपर से विशवास उठ गया है। गौतम ने कहा कि चुनाव निशान की अलाटमेंट होने के बाद कई जगह प्रत्याशियों ने अपना प्रचार भी शुरू कर दिया था। व चुनाव सामग्री जनता तक पहुंच चुकी थी। लेकिन आयोग के फैसले से लोगों को नुकसान पहुंचा व सत्तारूढ दल को लाभ मिला। बेहतर होता कि चुनाव आयोग मतदान के लिये नया दिन तय करता। ताकि आयोग की साख को बट्टïा न लगता।

1 टिप्पणियाँ

Thanks For Your Visit

  1. अजी छोड़ो गुस्सा । तुमको गुलाब मिले या टरक, जनता तो उम्मीदवार को देख कर ही वोट देगी श्रीमान ।

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने