मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने केन्द्र सरकार से राज्य के बर्फ से
प्रो. धूमल ने केन्द्र सरकार से आग्रह किया कि राज्य में चैथी व पांचवी आईआरबी बटालियन स्थापित करने के लिए 29.28 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता जारी की जाए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने राज्य में इन बटालियनों को स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की है, जबकि अधोसंरचना एवं अन्य व्यय के लिए प्रदेश सरकार को वित्तीय सहायता उपलब्ध नहीं करवाई गई है। उन्होंने पुलिस प्रशिक्षण के बुनियादी मुख्यमंत्री ने राज्य में नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान को स्तरोन्नत करने के लिए 146 लाख रुपये की केन्द्रीय सहायता का भी आग्रह किया। उन्होंने प्रदेश में अग्निशमन सेवा अधोसंरचना सुदृढ़ करने के लिए 10 करोड़ रुपये की केन्द्रीय सहायता की भी मांग की।केन्द्रीय गृह मंत्री श्री पी. चिदम्बरम ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि राज्य की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा उठाये गए विभिन्न मामलों को उचित ठहराया।