मल्टी स्पैषिलिटी सर्जिकल कैंप आयोजित

मल्टी स्पैषिलिटी सर्जिकल कैंप आयोजित
धर्मषाला, 06 दिसंबरः देहरा उपमंडल में आज सोमवार को एफआरयू के तहत राश्ट्रीय ग्रामीण मिषन भारत सरकार और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सौजन्य से डा0 राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा के विषेशज्ञों चिकित्सकों द्वारा मल्टी स्पेषलिटी सर्जिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसका षुभारंभ उपमण्डलाधिकारी (ना0), श्री राकेष षर्मा ने किया।
डा0 अनिल महाजन, वरिश्ठ चिकित्सा अधिकारी, देहरा ने बताया कि इस कैंप में विभिन्न रोगों से पीड़ित 600 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा सर्जरी हेतु मरीजों का चयन किया गया।
उन्होंने बताया कि मैडीकल कालेज टांडा के 13 विषेशज्ञों चिकित्सकों जिनमें स्त्री रोग, मैडीसन, सर्जरी, षिषु रोग तथा नेत्र रोग विषेशज्ञों द्वारा डा0 सुरेष वर्मा स्त्री रोग टांड़ा की देख-रेख में अपनी सेवाएं देहरा उपमण्डल के लोगों को उपलब्ध करवाई जाएंगी।
डाॅ सुरेष वर्मा ने इस कैम्प में स्त्री रोगी तथा सर्जरी के आप्रेषन किये जायेंगे। यह षिविर 10 दिसम्बर, 2010 तक चलेगा।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने