गरीब से अमीर सभी की थाली की शोभा बढाने वाली 'प्याज' का स्वाद बेमौसम की बरसात ने बिगाड दिया

गरीब से अमीर सभी की थाली की शोभा बढाने वाली 'प्याज' का स्वाद बेमौसम की बरसात ने बिगाड दिया है। वर्षा के चलते प्याज की फसल सीलन और सफेद चखते जैसी बीमारियों की चपेट में आ गई है। ऎसे में बाजार में माल होने के बावजूद अच्छी प्याज 28 से 30 रूपए प्रति किलो के भाव से बिक रही है जबकि सीलन और सफेद चखते वाली प्याज 18 से 25 रूपए किलो में उपलब्ध है। हालांकि केन्द्र सरकार ने निर्यात मूल्य बढाकर कीमतों पर काबू पाने की कोशिश की है। निर्यात मूल्य 17250 रूपए प्रति टन से बढाकर 24150 रूपए प्रति टन कर दिया गया है।  

किसानों की मानें, तो इस समय प्याज की नई फसल आना शुरू हुई है। अच्छी आवक के चलते प्याज की कीमत करीब 5 से 8 रूपए प्रति किलो रहती है। लेकिन हाल ही आई बरसात ने सारा गणित बदल दिया है।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने