राज्य निर्वाचन आयोग ने आज यहां अधिसूचना जारी कर प्रदेश में नगरपालिका के चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित किए हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग ने आज यहां अधिसूचना जारी कर प्रदेश में नगरपालिका के चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित किए हैं।

राष्ट्रीय दलों में, बहुजन समाज पार्टी को हाथी, भारतीय जनता पार्टी को कमल, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया को बाल और हंसिया, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (मार्कसिस्ट) को हथौड़ा, हंसिया और सितारा, इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ तथा नेशनेलिस्ट कांग्रेस पार्टी को घड़ी चुनाव चिंन्ह आरक्षित किया गया है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों एवं स्वतंत्र उम्मीदवारों के लिए भी 'फ्री सिंबल' आवंटित किए हैं।

अध्यक्ष कार्यालय के लिए उम्मीदवारों को आवंटित किए जाने वाले 'फ्री सिंबल' में फूल, किला, हारमोनियम, टेबल लैंप, धनुष बाण,
उपाध्यक्ष कार्यालय के लिए उम्मीदवारों को आवंटित किए जाने वाले 'फ्री सिंबल' में सितारा, चढ़ता सूरज, चांद, रेडियो, जीप, गुब्बारा, हाकी और गेंद, सीढ़ी, नगाड़ा, फावड़ा, मोमबत्ती, कुल्हाड़ी, श्याम पट, ग्लोब, तरबूज, आम, गुड़िया, छाता, टैक्टर, ठेलागाड़ी, नाचती लड़की, दो तबले, बिजली का बल्ब, लालटेन और सारंगी होंगे।

इसी प्रकार, सदस्यों के कार्यालय के लिए उम्मीदवारों को आवंटित किए जाने वाले 'फ्री सिंबल' में हैण्ड पम्प, सेब, सिलाई मशीन, जहाज, लैटर बौक्स, रेल का ईंजन, मेज, बैन्च, बस, बल्ला, प्रैशर कुकर, किताब, पतंग, ताला और चाबी, टैलीवीजन, छत का पंखा, चारपाई, चम्मच, गैस सिलेंण्डर, गेंद, कैमरा, कुर्सी, कार, कप-प्लेट और अलमारी आवंटित किए गए हैं।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने