कांग्रेस प्रत्याशियों का नाम घोषित होते ही कांग्रेस में बगावत का महौल

अब बागी बिगाडेंगे कांग्रेस का खेल
ज्वालामुखी 14 दिसंबर  (बिजेन्दर शर्मा) । कांग्रेस प्रत्याशियों का नाम घोषित होते ही कांग्रेस में बगावत का महौल तैयार हो गया। अध्यक्ष पद पर मौजूदा उपाध्यक्ष सुखदेव शर्मा ने अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया। सुखदेव शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं उनका इलाके में खासा जनाधार है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव लडाने को मजबूर हुये हैं। पार्टी ने उन्हें नजरअंदाज किया है।

ज्वालामुखी 14 दिसंबर  (बिजेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी नगर पंचायत में कांग्रेस नेता मौजूदा पार्षद उत्तम चन्द ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस आलाकमान के फैसले को गलत करार दिया व कहा कि पार्टी ने जमीन से जुडे लोगों को नजरअंदाज कर भाजपा से सौदेबाजी की है। उन्होंने बताया कि उनका आवेदन इसलिये अस्वीकार किया गया कि वह दलित समाज से हैं। पार्टी में मौजूद एक वर्ग पहले ही उनसे अछूतों जैसा व्यवहार करता रहा है। जिसकी वजह से आज उनका पत्ता काटा गया। लेकिन वह हर सूरत में उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लडेंगे। इसके लिये इलाके के लोग उन्हें विवश कर रहे हैं। लिहाजा उन्होंने भी फैसला ले लिया है कि वह चुनाव लडेंगे। उधर वार्ड चार से चुनाव लडने की जुगत भिडा रहे कांग्रेस के दूसरे दलित नेता रमेश चन्द ने भी अपना पत्ता साफ होते ही बगावत कर निर्दलिय तौर पर चुनाव लडने की ठान ली है। वह मंगलवार को देहरा में अपना नामांकन भरने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके साथ धोखा हुआ है। उन्हें पिछली बार कहा गया था कि उन्हें इस बार चुनाव लडाया जायेगा। लेकिन कांग्रेस की हरिजन विरोधी लाबी का वह डट कर मुकाबला करेंगे। यही नहीं दूसरे वार्डों से भी कांग्रेस के बागी चुनाव मैदान में आ गये हैं। जिसका लाभ भाजपा को मिल सकता है।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने