ज्वालामुखी नगर पंचायत के लिये आखिर कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतार दिये

ज्वालामुखी 14 दिसंबर  (बिजेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी नगर पंचायत के लिये आखिर कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतार दिये। इसी के साथ दोनों दलों में राजनैतिक रस्साकशी का दौर शुरू हो गया। कांग्रेस ने आज शिमला में संपन्न बैठक में ज्वालामुखी के लिये प्रधान पद पद अनिल प्रभा व उपाध्यक्ष पद पर अनीश सूद के नाम पर मुहर लगा दी। राजनिति के शह व मात के खेल में पूरी तरह आशा कुमारी की चली व इससे हाल ही में कांग्रेस में वापिस आये संजय रतन को राजनैतिक बल मिला। संजय रतन ने पिछला चुनाव कांग्रेस से बगावत कर लडा था। लेकिन हाल ही में उनकी कांग्रेस में वापिसी हुई है। नगर पंचायत के चुनावों में पूरी तरह उनकी चली। हालांकि कौल सिंह समर्थक नरदेव कंवर ने भी अपनी सूचि आलाकमान को दी थी। लेकिन उनकी ओर से दिये गये नाम प्रधान के लिये भारती गौतम व उप प्रधान के लिये उत्तम चन्द के नाम को आलाकमान ने नकार दिया। हालांकि पार्षद दोनों खेमों से आये। आज दिन भर ज्वालामुखी में कांग्रेसी खेमे में जशन का महौल रहा। इस बीच पूर्व पी सी सी डेलिगेट नरदेव कंवर ने एक बयान जारी कर स्पष्टï किया कि उन्हें इस बात का कोई मलाल नहीं है कि उनके समर्थकों को आलाकमान ने चुनाव मैदान में नहीं उतारा। बकौल उनके वह पूरा प्रयास करेंगे कि ज्वालामुखी में कांग्रेस विचारधारा के लोग ही चुन कर आगे आयें।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने