धर्मषाला में जिला परिशद के लिए दस प्रत्याषियों ने भरे नामांकन

धर्मषाला में जिला परिशद के लिए दस प्रत्याषियों ने भरे नामांकन

धर्मषाला, 13 दिसम्बर- कांगड़ा जिला में जिला परिशद सदस्यों के चुनाव के लिए 73 प्रत्याषियों ने नामांकन दाखिल किए। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरएस गुप्ता ने देते हुए बताया कि धर्मषाला उपमंडल के वार्ड नंबर नौ दाड़ी से बलबंत सिंह और सुधीर कुमार, वार्ड नंबर दस खनियारा से षषिकंात, विपिन कुमार और फौजा सिंह तथा वार्ड नंबर 13 सिद्ववाड़ी से कमल कुमार, अमर दास, रैत के वार्ड नंबर सात चड़ी से रीता देवी, प्रोमिला देवी, वार्ड नंबर पांच बनाला से निषा देवी, षाहपुर-37 से इंदू बाला ने नामांकन भरा।
कांगड़ा वार्ड नंबर 35 तकीपुर से वीना कुमारी, पुश्पा, वार्ड नंबर 15 कबाड़ी से रोषन, अमर सिंह, वार्ड नंबर-11 खौली से संजय कुमार, राम सिंह वार्ड नंबर 36 लंज से अभिलाशा, रजनी, कुंतो देवी वार्ड नंबर-12 हलेड़कलां से जमीत सिंह, सुरजीत, रमेष, दलजीत, विकास, अजय तथा राकेष, र्वाउ नंबर 14 ठारू से आषा, सरोज और पुन्य देवी ने नामांकन दाखिल किए।
देहरा उपमंडल के हरीपुर वार्ड से पुश्पलता, प्रागपुर र्वाउ नंबर पांच करतार चंद, वार्ड नंबर एक विष्वानाथ, ढलियारा वार्ड नंबर चार से प्रकाष चंद तथा रीढ़ी कुठेड़ा वार्ड से आषोक कुमार, वार्ड नंबर दो मझीण से पूनम, वार्ड नंबर पांच से पुश्पा, वार्ड नंबर तीन से सपना और कांता देवी ने नामांकन दाखिल किए।
ज्वाली के वार्ड नंबर 54 से विजय कुमार, पुरशोतम सिंह, आनंद पाल सिंह, वार्ड नंबर 49 से संजीव कुमार, राजेंद्र सिंह पठानिया, र्वाउ नंबर 51 से सुमन बाला, बबिता तथा वार्ड नंबर 47 से तिलक राज, वार्ड नंबर चार से राजेष कुमार तथा साधूराम ने नामांकन दाखिल किया।
जयसिंहपुर के वार्ड नंबर 25 से आषा रानी और वार्ड नंबर 29 से सरोज ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी तरह से बैजनाथ के वार्ड नंबर 21 बीड़ से विजय कुमार तथा कस्बा पपरोला से संजय कुमार, निर्मल कुमार और अक्षय जसरोटिया ने नामांकन दाखिल किया।
बैजनाथ वार्ड नंबर-20 से मस्तराम और विनोद कुमार तथा चैबीन से नीलम कुमारी, सरोज कुमारी और सुनीता देवी ने नामांकन दाखिल किए।
रैहन से महिंद्र सिंह, बलबीर सिंह, अनिल कुमार तथा भूशण कुमार, षेर सिंह, कर्ण सिंह और कमलाना से रमेष चंद, सुभाश चंद, ठेहउ़ से अमीचंद तथा बलबीर सिंह और सुलयाली से प्रेम सिंह ने नामांकन दाखिल किया। षेखूपुरा से नीलम कुमारी, सुनीता देवी ने नामांकन दाखिल किया। इंदौरा से आत्मा सिंह, रामदयाल तथा देवराज, संदीप कुमार, गंगथ से सुरेंद्र कुमार तथा राकेष कुमार ने नामांकन दाखिल किए। इंदपुर से सुषील कुमार, नरेष सिंह ने नामांकन दाखिल किए।
पालमपुर उपमंडल में वार्ड 16 से राजकुमार, आषोक तथा बीरबल और वार्ड नंबर-17 घुग्गर से आत्मा राम और अजय डोगरा, वार्ड नंबर-18 बनूरी खास से मिलाप चंद, सुरेष कुमार तथा अजय कुमार तथा राजेंद्र कुमार ने नामांकन दाखिल किया। र्वाउ नंबर-22 बरबाना से सीता देवी, सरोज कुमारी, वार्ड नंबर 23 कोठीपाड़ा से प्रकाषो देवी, रंजना तथा कविता कपूर, र्वाउ 27 खैरा से लवीना,सरिता देवी, वार्ड नंबर 28 भवारना से भूपिंद्र, विष्वबंधू गुप्ता, र्वाउ 31 खरोट से संयोगिता देवी ने नामांकन दाखिल किए।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने