ज्वालामुखी मंदिर मार्ग पर भिखारीयों का आंतक। प्रवासी महिला ने भीख मांगने को अपनाया अनूठा तरीका

ज्वालामुखी मंदिर मार्ग पर भिखारीयों का आंतक। प्रवासी महिला ने भीख मांगने को अपनाया अनूठा तरीका। शनिदेव का स्वरुप बनाकर,सडको पर उतारे भगवान। हर माह हो रही हजारो रुपयों की कमाई।

ज्वालामुखी 12 दिसंबर (बिजेन्दर शर्मा) । विश्वप्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी में मंदिर मार्ग पर प्रवासी भिखारीयों ने भीख मागने का अनूठा तरीका निकाल लिया। आए दिन श्रद्धालुओं को ठगने के लिए यह भिखारी कोई ना कोई अनूठा तरीका ढूढते रहते है ,और आस्था के नाम पर कुछ भी कर गुजरने से गुरेज तक नही करते । इन दिनो एक प्रवासी महिला मंदिर मार्ग पर हर शनिवार को शनिदेव का स्वरुप बना हुआ एक कनस्तर मंदिर के नजदीक सडक की बीचो बीच लगा देती है। और शाम ढलते ही इक्टठे किए रुपयों को लेकर चपंत हो जाती है। हर शनिवार करीब हजार प्रदह सौ रुपए की कमाई हो जाती है। यह महिला दूर वैठकर कनस्तर पर नजर गढाए रखती है ताकि कोई उन इकट्ठे रुपयों को उठा ना ले ।
हर शनिवार आस्था के नाम पर प्रवासी महिला द्वारा ठगे जा रहे हजारो भक्तगण सडक के मंदिर मार्ग पर रखे सडक के बीचो बीच कनस्तर को देखकर हैरान होते है। और भगवान के नाम पर हो रही इस ठगी के आसानी से शिकार होते हैं। प्रवासी महिला द्वारा श्रद्धालुओं को लूटने के लिए भगवान को भी सडक पर उतारने से कोई गुरेज ना करने से कही ना कही आस्था हर आने वाले श्रद्धालु की आस्था जरुर प्रभावित होती है। हालाकिं जिस स्थान पर यह सब हो रहा है वहंा पर स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी ओंकार ने चौकी का कार्यभार सभंालते ही इस महिला को सडक पर रखे कनस्तर को हटाने के प्रयास किए गए परन्तु वह भी महिला प्रवासी की पंहुच के आगे नाकाफि साबित हुए। बडे अधिकारी के आदेश पर चौकी प्रभारी कनस्तर को हटाने में नाकाम रहे। मंदिर प्रशासन की ओर से भी इसे हटाने के लिए कोई पुख्ता प्रबन्ध ना कर पाना इस प्रवासी मंहिला के इस कृत्य को बढावा देने जैसा है। महिला अपना नाम माधुरी बताती है और एमपी राज्य से आई हुई बताती है। ऐसे में सवाल खडा होता है की किस तरह से बाहरी राज्यो से आए हुए प्रवासी भीख मांगने के लिए किन-२ हथकडों को अपनाकर आस्था के नाम पर लोगो को सरेआम लूट रहे है लेकिन स्थानीय प्रशासन इस पर रोक लगाने की बजाय यह सब चुपचाप देख रहा है। पूरे विश्व से आ रहे मंा के दर्शनो के लिए श्रद्धालु मंदिर मार्ग पर इस तरह के दृश्य देखकर आहत होते हैं। उनकी भावनाओं को ठेस पंहुचती है।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने