ज्वालामुखी नगर पंचायत चुनावों के लिये कांग्रेस पार्टी ने अपने संभावित उम्मीदवारों की सूचि पार्टी पर्यवेक्षक कमला पार्थी को सौंप दी

ज्वालामुखी 12 दिसंबर (बिजेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी नगर पंचायत चुनावों के लिये कांग्रेस पार्टी ने अपने संभावित उम्मीदवारों की सूचि पार्टी पर्यवेक्षक कमला पार्थी को सौंप दी है। इससे पहले कमला पार्थी ने यहां पहुंच कर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली। काग्रेंस इस बार किसी भी किस्म का जोखिम नहीं उठाना चाहती। यही वजह है कि लंबे मंथन के बाद नामों को जाहिर किया गया है। पार्टी जोर दे रही है कि स्वच्छ छवि वाला प्रत्याशि मैदान में उतारा जाये। व वह नया चेहरा हो। यही वजह है कि कांग्रेस नेता नरदेव कंवर की अध्यक्षता में मिले शिष्टïमंडल ने पार्टी की चुनाव प्रभारी कमला पार्थी को जो सूचि सौंपी उसमें प्रधान पद पर भारती गौतम उप प्रधान के लिये उत्तम चन्द वार्ड एक से गिलां देवी वार्ड दो से प्रियंका शर्मा वार्ड तीन से सुनीता चौधरी वार्ड चार से रमेश चन्द वार्ड पांच से कमल किशोर वार्ड छह से रामप्यारी देवी वार्ड का नाम सुझाया गया। कांग्रेस नेता नरदेव कंवर ने बताया कि उनकी ओर से दिये गये नामों को अगर आलाकमान अपनी मुहर लगाता है तो ही यह लोग चुनाव लडेंगे। कोई भी प्रत्याशी आजाद तौर पर चुनाव नहीं लडेगा। लेकिन कुछ लोग भाजपा के साथ मिलकर कांग्रेस प्रत्याशियों को हराने के लिये आजाद तौर पर प्रत्याशि मैदान में उतारने के लिये साजिश रच रहे हैं। गौरतलब है कि इस बार नगर पंचायत में प्रधान व उप प्रधान पद पर सीधे चुनाव होने जा रहा है। जिससे हर कोई चुनाव लडने के लिये तैयारियां कर रहा है। ज्वालामुखी में अब तक सात पार्षद र्है लेकिन अब यहां नौ लोग चुन कर जायेंगे। यहां मात्र एक ही पार्षद भाजपा के समर्थन से चुन कर आई थी। व छह पार्षद कांग्रेस के थे। लेकिन सौदेबाजी करके कांग्रेस के पाषर्दों ने भाजपा के हाथों सीट दे दी। आज वही लोग चुनाव नजदीक आते देख अपने आपको कांग्रेसी कह रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गौतम ने आज यहां स्पष्टï किया कि कां्रगेस पंचायती राज चुनावों में ज्वालामुखी नगर पंचायत में चुनाव लडने में उन लोगों का कतई समर्थन नहीं करेगी जो इस समय भाजपा सर्मिथत प्रधान को अपना समर्थन दे रहे हैं। कां्रगेस नेता ने कहा कि ज्वालामुखी कांग्रेस अगर यही लोग दोबारा चुनाव मैदान में उतरते हैं तो उनका कोई सहयोग या समर्थन नहीं करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने