भाजपा विधायक दल ने धर्मशाला में शीतकालीन सत्र की रणनीति तैयार की।

विशेष पर्तिनिधि --धर्मशाला--- भाजपा विधायक दल ने मिनी सचिवालय धर्मशाला में शीतकालीन सत्र की रणनीति तैयार की। मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक शीतकालीन सत्र में कांग्रेस के सवालों का जवाब देने की रूपरेखा तैयार की गई है। सत्र के दौरान होने वाली चर्चा में कौन-कौन विधायक किस चर्चा में भाग लेगा और कांग्रेस को उसी के सवालों में कैसे घेरा जाए यह रणनीति तैयार की गई विधायकों को यह भी हिदायत दी गई कि केंद्र सरकार की नाकामियों को लेकर कांग्रेस के विधायकों को घेरने का प्रयास करें। अभी हाल ही में हुए टू-जी स्पैक्ट्रम घोटाले व राष्ट्रमंडल खेल घोटाले को लेकर भी विधायकों को इस प्रकार से तैयार किया गया कि वह कांग्रेस को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर किस प्रकार से बेनकाब करते है, वहीं उन्हें यह भी टिप्स दिए गए कि अगर गैस आपूर्ति व खाद्यान्नों की कटौती पर कांग्रेस के विधायक सदन को गरमाने का प्रयास करते है तो उन्हें भी यह बताया जाए कि यह सभी केंद्र की नाकामियों के कारण ही संभव हुआ है क्योंकि जब केंद्र में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार थी तो गैस कुनेक्शन मांग पर मिलते थे। वहीं केंद्र सरकार से मिलने वाली आर्थिक सहायता को भी केवल प्रदेश को करो की एवज में मिलने वाली राशि बताकर कांग्रेस के विधायकों के प्रश्नों के तीर उनकी और मोड़े जाएं।

विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने विधायक व मंत्रियों को यह भी हिदायत दी कि वह सदन में लगातार उपस्थित रहें। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि किन्हीं भी जनहित की राजनीति का लाभ कांग्रेस द्वारा न लिया जा सके। इसके लिए विधायक हमेशा तैयार रहें। विधायक दल की बैठक में प्रदेश प्रभारी कलराज मिश्र भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने