चक्की पुल का उद्घाटन 10 जनवरी को

चक्की पुल का उद्घाटन 10 जनवरी को

धर्मशाला 09 जनवरीः राश्ट्रीय राजमार्ग-20 पर हिमाचल एवं पंजाब को जोड़ने वाले चक्की खड्ड पुल का विधिवत लोकार्पण केन्द्रीय राज्य मंत्री भूतल परिवहन एवं उच्च मार्ग श्री महादियो सिंह खंडेला 10 जनवरी को करेंगे। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री, हिमाचल प्रदेश ठाकुर गुलाब सिंह समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त कांगड़ा श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि केन्द्रीय राज्यमंत्री 10 जनवरी को बाद दोपहर 3ः30 बजे पुल का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि 520 मीटर लम्बे पुल का निर्माण कार्य अढ़ाई वर्षों में पूरा किया गया और इस पर 36 करोड़ 50 लाख रूपये की राशि व्यय की गई।
उन्होंने बताया कि पुल का निर्माण अत्याधुनिक तकनीक से किया गया है तथा यह पुल पूर्णतया भूंकपरोधी है। उन्होंने बताया कि पुल के बनने से हिमाचल और पंजाब राज्य के बीच यातायात की बेहतर सुविधा लोगों को मिलेगी तथा बरसात के दौरान भी यातायात व्यवस्था में कोई व्यवधान नहीं पड़ेगा।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने