बिजली बन्द रहेगी
धर्मशाला 06 जनवरी: निर्माणाधीन 33/11 केवी उप-केन्द्र एमईएस योल पर बिजली की तारें बिछाने का कार्य किया जाना है, जिसकी वजह से 33/11 केवी उप-केन्द्र सिद्धपुर से निकलने वाले फीडर सिद्धपुर-एमईएस, एक्सप्रेस फीडर योेल कैम्प तथा 53 मील 10 जनवरी को बन्द रहेंगे।
यह जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड उपमण्डल सिद्धपुर के सहायक अधिशाषी अभियन्ता राजिन्द्र खरवाल ने बताया कि इस फीडर के अन्तर्गत आने वाले गांव सैनिक छाबनी क्षेत्र योल, सेराथाना, उथड़ा ग्रां, तंगरोटी, सिहूंड, रमेहड़, बलधर, रौंखर, पल्ली, जसौर, धलूं, कलेडद्व, रजियाणा, बनोरड़ू आदि गांवों में 10 जनवरी को सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली बन्द रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम के प्रतिकूल होने पर यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।
--0--
धर्मशाला 06 जनवरी: निर्माणाधीन 33/11 केवी उप-केन्द्र एमईएस योल पर बिजली की तारें बिछाने का कार्य किया जाना है, जिसकी वजह से 33/11 केवी उप-केन्द्र सिद्धपुर से निकलने वाले फीडर सिद्धपुर-एमईएस, एक्सप्रेस फीडर योेल कैम्प तथा 53 मील 10 जनवरी को बन्द रहेंगे।
यह जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड उपमण्डल सिद्धपुर के सहायक अधिशाषी अभियन्ता राजिन्द्र खरवाल ने बताया कि इस फीडर के अन्तर्गत आने वाले गांव सैनिक छाबनी क्षेत्र योल, सेराथाना, उथड़ा ग्रां, तंगरोटी, सिहूंड, रमेहड़, बलधर, रौंखर, पल्ली, जसौर, धलूं, कलेडद्व, रजियाणा, बनोरड़ू आदि गांवों में 10 जनवरी को सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली बन्द रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम के प्रतिकूल होने पर यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।
--0--