ज्वालामुखी के कांग्रेसियों की वापिसी लगभग तय
ज्वालामुखी 09 जनवरी (बिजेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी के कांग्रेसियों की वापिसी लगभग तय पंचायत चुनावों में कांग्रेस के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने वाले ज्वालामुखी के काग्रेंसियों की वापिसी का रास्ता साफ हो गया है। काबिलेगौर है कि ज्वालामुखी नगर पंचायत के चुनावों के दौरान पार्टी टिकट न मिलने से खफा होकर सुखदेव शर्मा शिव गोस्वामी व उत्तम चंद ने अलग राह पकड ली थी। व सुखदेव शर्मा ने अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतार दिया था। वहीं शिव गोस्वामी व उत्तम चंद ने भी उपाध्यक्ष पद के लिये चुनाव लडा। पार्टी आलाकमान ने उन्हें निलंबित कर दिया था। हालांकि यह लोग चुनाव नहीं जीत पाये। व पार्टी को विजय मिली। लिहाजा पार्टी ने भी उन्हें वापिस पार्टी में लेने का फैसला ले लिया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरदेव कंवर ने आज यहां बताया कि तमाम लोगों को जल्द ही पार्टी में वापिस ले लिया जायेगा। इस बाबत पार्टी आलाकमान को सूचना दे दी गई है।
ज्वालामुखी 09 जनवरी (बिजेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी के कांग्रेसियों की वापिसी लगभग तय पंचायत चुनावों में कांग्रेस के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने वाले ज्वालामुखी के काग्रेंसियों की वापिसी का रास्ता साफ हो गया है। काबिलेगौर है कि ज्वालामुखी नगर पंचायत के चुनावों के दौरान पार्टी टिकट न मिलने से खफा होकर सुखदेव शर्मा शिव गोस्वामी व उत्तम चंद ने अलग राह पकड ली थी। व सुखदेव शर्मा ने अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतार दिया था। वहीं शिव गोस्वामी व उत्तम चंद ने भी उपाध्यक्ष पद के लिये चुनाव लडा। पार्टी आलाकमान ने उन्हें निलंबित कर दिया था। हालांकि यह लोग चुनाव नहीं जीत पाये। व पार्टी को विजय मिली। लिहाजा पार्टी ने भी उन्हें वापिस पार्टी में लेने का फैसला ले लिया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरदेव कंवर ने आज यहां बताया कि तमाम लोगों को जल्द ही पार्टी में वापिस ले लिया जायेगा। इस बाबत पार्टी आलाकमान को सूचना दे दी गई है।