धूमल ने कहा कि पीड़ित मानवता के प्रति निस्सवार्थ सेवा ही समाज के प्रति सच्ची सेवा है


मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि पीड़ित मानवता के प्रति निस्सवार्थ सेवा ही समाज के प्रति सच्ची सेवा है और चिकित्सा व्यवसायियों को भी इसी भावना से कार्य करना चाहिए।

प्रो. धूमल ने आज धर्मशाला में इंडियन मैडिकल ऐसोसियेशन के पदाधिकारियों व सदस्यों को संबोधित करते हुए यह बात कही। इससे पूर्व, उन्होंने ऐसोसियेशन के भवन की आधारशिला रखी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों का कर्तव्य है कि वे अपने अभिभावकों की सेवा करें। उन्होंने कहा कि धर्म का वास्तविक अर्थ कर्तव्य है और यह बच्चों का कर्तव्य है कि वे अपने अभिभावकों की सेवा व आदर करें। उन्हांेने कहा कि प्रदेश में गुणात्मक मैडिकल शिक्षा प्रदान की जा रही है और बेहतर स्वास्थ्य संस्थान स्थापित किए जा रहे हेैं। मण्डी जिला के नेरचैक में ईएसआई मैडिकल काॅलेज एवं अस्पताल स्थापित किया जा रहा है, जहां अगले सत्र से एमबीबीएस की कक्षाएं आरंभ होने की संभावना है।

प्रो. धूमल ने सामाजिक सेवा क्षेत्र में ऐसोसियेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह ऐसोसियेशन सार्वजनिक निजी सहभागिता का आदर्श है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग पीढ़ी-दर-पीढ़ी सैन्य बलों मंे अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। प्रदेश की जनसंख्या के अनुपात में इनकी प्रतिशतता सर्वाधिक है। प्रदेश के युवाओं ने देश की सीमाओं पर अपनी बहादुरी का परिचय दिया है और अनेक वीरता पुरस्कार जीते हैं। उन्होंने दो राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार जीतने पर आईएनए को बधाई देते हुए कहा कि इससे जाहिर होता है कि यह स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या रोकने तथा लिंग अनुपात में सुधार के लिए प्रदेश में ‘बेटी है अनमोल’ कार्यक्रम आरंभ किया गया है। 6 वर्ष तक की आयु वर्ग की कन्याओं के जन्म दर में गिरावट आ रही है और इसे रोकने के लिए सरकार को यह कार्यक्रम आरंभ करना पड़ा, जिससे लिंग परीक्षण के प्रचलन पर रोक लगाई जा सके। राज्य सरकार ने अपनी बेटियों के साथ हिमाचल भ्रमण पर आने वाले सैलानियों के लिए विशेष पैकेज आरंभ किये हैं, जिसके अंतर्गत ऐसे पर्यटकों को एक दिन के निःशुल्क ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है, ताकि परिवार में बेटियों की आवश्यकता पर बल दिया जा सके। इन प्रयासांे के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं, जिससे प्रोत्साहित होकर सरकार कन्याओं की रक्षा के लिए अधिक दृढ़ता से कदम उठा रही है।



प्रो. धूमल ने चिकित्सा व्यवसायियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि हिमाचल स्वास्थ्य क्षेत्र में देश का आदर्श बना है। उन्होंने कहा कि उनके पिछले कार्यकाल के दौरान टाण्डा मैडिकल काॅलेज और शिमला दंत महाविद्यालय को भारतीय चिकित्सा एवं दंत परिषद से मान्यता प्राप्त हुई थी।

स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव बिन्दल ने कहा कि जब तक चिकित्सा व्यवसायी मानसिक रूप से पीड़ित मानवता के प्रति समर्पित नहीं होगा, स्वस्थ एवं सुदृढ़ समाज का उद्देश्य पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने लोगों को स्वेच्छिक सेवाएं प्रदान करने के लिए धर्मशाला में डायबिटीज़ केन्द्र की स्थापना के लिए चिकित्सक समुदाय की सराहना की।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रो. धूमल के निरंतर प्रयासों से टाण्डा मैडिकल काॅलेज का कायाकल्प हुआ है। इस काॅलेज में पी.जी. की 5 सीटें आरंभ की गयी हैं और पी.जी. की 51 सीटों के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद को आवेदन किया गया है। काॅलेज में लोगों को विशेषज्ञ सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। उन्होंने चिकित्सा व्यवसायियों का आह्वान किया कि राज्य को अनीमिया मुक्त बनाने में अपना सहयोग दें, क्योंकि राज्य ने वर्तमान वर्ष में 20 लाख लोगों के रक्त नमूने लेने का लक्ष्य रखा है। राज्य को चिकित्सा विशेषज्ञों की आवश्यकता है, जिसमें आईएमए को अपना सहयोग देना चाहिए।

ऐसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. अशोक हाण्डा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा आईएमए भवन की आधारशिला रखने के लिए उनका आभार जताया।

महासचिव डाॅ. अतुल महाजन ने कहा कि आईएमए देश का सबसे बड़ा चिकित्सा संगठन है, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूएनओ से मान्यता प्राप्त है। गत पाॅंच वर्षों में हिमाचल आईएमए ने राष्ट्र स्तर के दो पुरस्कार प्राप्त किए हैं। संगठन की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘आओ गांव चलें’ के अंतर्गत एक शाखा द्वारा एक गांव को अपनाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि ग्रामीणों की समुचित देखभाल की जा सके। वृद्धों की देखभाल संगठन का एक अन्य प्रोजैक्ट है, जिसके अंतर्गत शिविरों के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नए भवन में मधुमेह रोगियों के लिए एक अलग तल स्थापित किया जाएगा।

आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. ठाकुर ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती सरवीन चैधरी, उपायुक्त श्री आर.एस. गुप्ता, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, वरिष्ठ चिकित्सक और आईएमए के सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

..0..

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने