पालमपुर, 01 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) । लोगों के स्वास्थ्य देखभाल और सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए इस वर्ष 1187 करोड़ व्यय किये जा रहे हैं।
यह जानकारी विधान सभा अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने आज सिविल अस्पताल पालमपुर में 'अस्पताल दिवस' पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि लोगों को संबोधित करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का सृजन कर एक मॉडल चिकित्सा संस्थान के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मरीजों के बढ़ते दबाव के चलते सिविल अस्पताल पालमपुुर को स्तरोन्नत कर 200 बिस्तरों का करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में शीघ्र ही आईसीयू और प्राईवेट वार्ड की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अत्याधुनिक शवगृह स्थापित करने के लिए 8 लाख रूपये उपलब्ध करवा दिए गए हैं।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि अस्पताल में आउट सोर्सिंग के माध्यम से एमआरआई सुविधा आरंभ करवाने के लिए विभाग को कहा गया, जिससे पालमपुर के आसपास के 30 किलोमीटर क्षेत्र के लोगों को अस्पताल में ही सीटी स्कैन के अतिरिक्त एमआरआई की सुविधा भी उपलब्ध हो सके। उन्होंने चिकित्सकों से आहवान किया कि जनसेवा के कार्यों को पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से करें। उन्होंने इस अवसर पर 14 लाख रूपये की लागत से स्थापित अस्पताल प्रबंधन सूचना प्र्रणाली, अढ़ाई लाख से सीसीटीवी और अढ़ाई लाख से माईनर ओटी में आधुनिक सुविधा का लोर्कापण भी किया।
इससे पहले विधान सभा अध्यक्ष ने शहीद कै0 विक्रम बतरा मैदान से विश्व एड्स दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष नर्सिंग कॉलेज द्वारा एड्स चेतना रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम में न्यायाधीश राजिंद्र कुमार, नगर परिषद पालमपुर के अध्यक्ष बलवंत ठाकुर, उपाध्यक्ष यश महाजन, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष करूण शर्मा, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुरेंद्र सूद, वीना बुटेल त्रिलोक चंद, सीता राम सैनी, सीएमओ कांगड़ा डा0 डीएस गुरंग, एसडीएम पालमपुर भूपिंद्र अत्री, एसएमओ डॉ0 विनय महाजन क्षेत्र के गणमान्य लोग और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।