धूम:3' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम

आमिर खान, कटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा स्टारर 'धूमः3' को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत मिली है। फिल्म की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 35 करोड़ रुपये से ऊपर रही और यह सलमान खान स्टारर 'एक था टाइगर' ( 31.2 करोड़ रुपये की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन) का रेकॉर्ड तोड़कर आगे निकल गई। फिल्म रिलीज के पहले ही दिन पूरे भारत के थियेटरों में 90% सीटें बुक और भरी हुई पाई गईं। यह फिल्म भारत की अब तक की सबसे बड़ी रिलीज है। इसके करीब 4500 प्रिंट्स डिस्ट्रिब्यूट हुए हैं। फिल्म की हवा भी कुछ इस तरह बनाई गई थी कि इसकी अडवांस बुकिंग भी धड़ल्ले से हुई।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने