भारतीय राजनयिक देवयानी खोब्रागडे को लेकर अमेरिका का अड़ियल रवैया और दोमुंहापन जारी है। अमेरिका ने कहा है कि उसे अभी तक भारत सरकार की तरफ से औपचारिक तौर पर ऐसी कोई अर्जी नहीं मिली है जिसमें देवयानी खोब्रागडे का यूएन में तबादला किए जाने से जुड़ी कोई मांग की गई हो। अमेरिका की विदेश विभाग की प्रवक्ता मेरी हर्फ ने कहा, 'अगर इम्युनिटी में कोई बदलाव होता भी है तो वह उस दिन से लागू होगा, जिस दिन तबादला हुआ है।' इसका मतलब यह हुआ कि अगर देवयानी को पूरी राजनयिक सहूलियत मिलती भी है तो भी वीजा फ्रॉड का मामला चलता रहेगा।