दिल्ली की जनता बोली, आम आदमी पार्टी बनाए सरकार


दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने का 'जनादेश' दे रही है। राजधानी में शुक्रवार को पहले दिन हुई 15 जनसभाओं में 90 फीसदी लोगों का कहना था कि 'आप' ही सरकार बनाए। अब तक मैसेज, वेबसाइट, आईवीआर के तहत आए मतों में भी 80 फीसदी जनता ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री देखने की इच्छा जाहिर की है। खुद 'आप' ने भी दिल्ली में सरकार बनाने का संकेत दिया है। पार्टी के नेता मनीष सिसौदिया ने कहा कि हमें ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि दिल्ली की जनता चाहती है आम आदमी पार्टी सरकार बनाए। उन्होंने कहा अंतिम निर्णय जनादेश के बाद ही लिया जाएगा।




BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने