ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार वचनबद्ध: अग्रिहोत्री

 ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार वचनबद्ध: अग्रिहोत्री
ऊना, 23 दिसम्बर ( विजयेन्दर शर्मा) ।  उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि हरोली क्षेत्र में लोगों को घर द्वार पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार वचनबद्ध है तथा इस दिशा में प्रभावी कदम उठाते हुए करोड़ों रूपये की लागत से कई परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है। वे गत सायं ग्राम पंचायत दुलैहड़ में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऊना जिला में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने से लोगों को प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर घर द्वार पर प्राप्त हुए हैं जिससे उनके सामाजिक व आर्थिक जीवन में परिवर्तन आया है, साथ ही जिले की आर्थिकी भी सुदृढ़ हुई है।
    उद्योग मंत्री ने कहा कि ग्राम क्षेत्रों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खेल ढ़ांचे को सशक्त किया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को उभारा जा सके। उन्होंने कहा कि दुलैहड़ में 1 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा, जिसमें खिलाडिय़ों को हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए निजी भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुलैहड़ में आधुनिक बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा तथा समूचे हरोली क्षेत्र में बस सेवाएं समय पर सुनिश्चित की जाएंगी ताकि लोगों को आवाजाही में बेहतर सुविधा मिल सके।
उद्योग मंत्री ने कहा कि माध्यमिक पाठशाला, पंजुआणा को स्तरोन्नत किया जाएगा तथा यह स्कूल आगामी अप्रैल से हाई स्कूल के रूप में कार्य करना आरंभ कर देगा। उन्होंने कहा कि एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान हरोली क्षेत्र में अति जरूरतमंदों, गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों के उपचार के लिए लगभग 1 करोड़ रूपये की राहत राशि प्रदान की जा चुकी है।
इससे पहले उद्योग मंत्री को डॉ. भीमराव नौजवान सभा की ओर से प्रधान शशि व सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। उद्योग मंत्री ने गुरू रविदास मंदिर के सौंदर्यकरण के लिए 5 लाख रूपये देने की घोषणा की।
उद्योग मंत्री ने इससे पूर्व ग्राम पंचायत रोड़ा में जनसभा को संबोधित किया तथा लोगों की समस्याओं को सुना व मौके पर निपटारा किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा, जिला परिषद सदस्य अमनदीप मोनी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांगे्रस के वरिष्ठ उपाध्याक्ष अशोक ठाकुर, स्थानीय पंचायत प्रधान सुभाष चंद व उपप्रधान रणदेव सिंह, ग्राम पंचायत रोड़ा प्रधान शारदा देवी व उपप्रधान दर्शन कुमार, ग्राम पंचायत कांगड़ के प्रधान विनोद बिट्टू, वरिष्ठ कांगे्रस कार्यकर्ता अनंतराम भाटिया, सहित अनेक गाणमान्य लोग उपस्थित थे।
-000-

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने