लैफटीनैंट अमित राणा व जसपाल राणा सम्मानित

ऊना, 20 दिसम्बर (  ): ऊना स्थित छठी हिमाचल प्रदेश स्वतंत्र कंपनी एनसीसी, (थल सेना) यूनिट ने आज लैफटीनैंट अमित राणा व जसपाल राणा को सम्मानित किया। ऊना जिला से संबंधित इन दोनों नौजवानों ने हाल ही में आईएमए देहरादून से उत्तीर्ण होकर भारतीय थल सेना में लैफटीनैंट के रैंक में कमीशन प्राप्त करके जिला का नाम रोशन किया है। इस मौके पर एनसीसी के कमान अधिकारी लैफटीनैंट कर्नल मंगत राम सैनी ने इन दोनों नौजवानों को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया और सेवानिवृत ब्रिगेडियर चरण सिंह और सेवानिवृत डीआईजी आरएम शर्मा की उपस्थिति में दोनों अफसरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लैफटीनैंट अमित राणा के पिता दिलदार सिंह, ऊना से सब इंस्पैक्टर सर्वजीत सिंह, एसआई तिलक राज, एनसीसी स्टाफ से सूबेदार ईश्वर, हवलदार मोती सिंह, अमित, मदन लाल व विपन शर्मा उपस्थित थे
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने