वाशिंगटन: वरिष्ठ भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे के मामले से पैदा हुए विवाद से बेपरवाह अमेरिकी अभियोजक प्रीत भरारा ने दावा किया कि देवयानी के साथ 'शिष्टाचार बरता गया था' और गिरफ्तारी के वक्त उन्हें हथकड़ी नहीं लगाई गई थी। यहां तक कि उन्हें कॉफी और खाना भी ऑफर किया गया था। भरारा ने यह भी प्रण किया कि 'चाहे कितने भी प्रभावशाली, धनी या रसूखदार हों, कानून तोड़ने वालों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। अमेरिकी अभियोजक ने लंबी और असामान्य व्याख्या में कहा कि देवयानी मामले की रिपोर्टिंग में 'गलत सूचनाएं और तथ्यगत गलती' रही जो 'उत्तेजक माहौल पैदा' कर रही है।