नई दिल्ली: अपने पति रितिक रोशन से ब्रेकअप के बाद उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने फिल्म एक्टर अर्जुन रामपाल के बारे में कहा है कि वह उनके अच्छे दोस्त हैं। सुजैन ने कहा है कि जिंदगी में आपको कभी-कभी कठोर फैसले लेने होते है। उन्होंने कहा कि उनके ब्रेकअप को लेकर किसी पर आरोप लगाना ठीक नहीं है। गौर हो कि 17 साल के लंबे शादीशुदा रिश्ते के बाद बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और सुजैन खान पिछले दिनों अलग हो गए हैं। ऋतिक की ओर से मीडिया में बयान जारी कर इस बात का ऐलान किया गया था।