पांच महीने बाद टोगो की जेल से रिहा हुए कैप्‍टन सुनील जेम्‍स

नई दिल्ली/न्यूयॉर्क. अमेरिका में भारतीय राजनयिक देवयानी खोब्रागडे से बदसलूकी पर अमेरिका की नरमी के बीच विदेशी कूटनीति के मोर्चे से एक और अच्‍छी खबर है। टोगो की जेल में बंद कैप्‍टन सुनील जेम्‍स और अन्‍य नाविक विजयन को रिहा कर दिया गया है। विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। मंत्रालय के प्रवक्‍ता सैयद अकबरुद्दीन ने बताया कि कैप्‍टन सुनील और विजयन देश लौट रहे हैं। इन दोनों को समुद्री डाकुओं की मदद के आरोप में बीते जुलाई में गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था। इस दौरान सुनील जेम्‍स के 11 महीने के बच्‍चे की मौत हो चुकी है।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने