आम आदमी व पुलिस के बीच दूरियां पाटीं एसपी अनुपम शर्मा ने


आम आदमी व पुलिस के बीच दूरियां पाटीं एसपी अनुपम शर्मा ने
हर व्यक्ति उनकी कार्यशैली का मुरीद
 ऊना, 19  दिसंबर  (विजयेन्दर शर्मा) ।  ऊना के एसपी अनुपम शर्मा प्रदेश पुलिस विभाग के उन काबिल व मेहनती नौजवान अफसरों में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी कार्यप्रणाली से न केवल जिला के आम आदमी के दिल में जगह बनाई है बल्कि पुलिस और आम आदमी के बीच की दूरियों को भी पाटा है। जिला की पुलिस फोर्स व जनता के बीच लोकप्रिय मृदुभाषी अनुपम शर्मा के पास जब भी कोई शिकायत पहुंचती है तो वह पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता से उसकी जांच करवाकर संबंधित पक्ष को न्याय प्रदान करते हैं। यही वजह है कि उनके पास गरीब से गरीब आदमी बेझिझक अपनी फरियाद लेकर आता है और उनकी कार्यप्रणाली व व्यवहार का मुरीद होकर लौटता है। ऊना जिला में इसी वर्ष 23 जुलाई को अपना कार्यभार संभालने के बाद से उन्होंने न केवल समाज विरोधी तत्वों पर नकेल कसी है बल्कि जिला में कानून व्यवस्था की स्थिति को भी मजबूती प्रदान की है।
    इस युवा अधिकारी ने 1998 में प्रदेश पुलिस सेवा ज्वायन की थी और पहली तैनाती प्रदेश के सुदूर जिला सिरमौर के राजगढ़ में बतौर एसडीपीओ हुई थी। इसके बाद वह सोलन, ऊना व बिलासपुर में डीएसपी और आइआरबी बनगढ़, बिलासपुर, स्कोह में एएसपी, पांचवीं आइआरबी बस्सी में कमांडैंट रहे। इसके बाद पदोन्नत होकर पहले एसपी बिलासपुर और अब ऊना में एसपी के रूप में अपनी शानदार सेवाएं देकर प्रदेश पुलिस की शान बढ़ा रहे हैं। उन्हें उनकी दक्षता के दृष्टिगत विजिलैंस में भी तैनाती मिली थी और उन्होंने अपने इस दायित्व को भी बाखूबी निभाया।
    मूल रूप से सिरमौर जिला के पौंटा साहिब से संबंध रखने वाले अनुपम शर्मा सिविल इंजीनियर हैं और उन्होंने 1993 में उड़ीसा स्थित क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कॉलेज राउरकेरला से बीई की है। गणित विषय में शुरू से ही उनकी गहरी पकड़ रही है और कॉलेज समय में ही उनके गणित पर शोध लेख अमेरिका की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के जॉरनल में प्रकाशित होते रहे हैं।
    अनुपम शर्मा ने एसपी ऊना के रूप में अपना कार्यभार संभालने के बाद से पुलिस बल को और चुस्त व चौकस किया है। यही वजह है कि उनकी मुस्तैदी से जिला में माईनिंग एक्ट के तहत 720 चालान करके 56 लाख 65 हजार 770 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा तम्बाकू निषेध अधिनियम के तहत भी उन्होंने सख्ती बरतते हुए जिला में 765 चालान करके 91 हजार 950 रूपये का जुर्माना किया है। इसके अलावा उन्होंने चोरियों के अनेक मामले भी सुलझाए हैंं।






BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने