वीरभद्र सरकार ने सुदृढ़ की स्वास्थ्य सेवाएं: ओंकार शर्मा


क्षेत्रीय अस्पताल में लगी हाई मास्क लाईट, एटीएम भी लगेगा

ऊना, 19  दिसंबर  (विजयेन्दर शर्मा) ।  लाख रूपये की लागत से स्थापित 16 मीटर ऊंची हाई मास्क लाईट का बटन दबाकर शुभारंभ किया। यह हाई मास्क लाईट रोगी कल्याण समिति के फंड से लोक निर्माण विभाग के इलैक्ट्रिकल विंग द्वारा स्थापित की गई है और इससे अस्पताल परिसर व सडक़ पर रात को भरपूर रोशनी रहने से लोगों को सुविधा हासिल होगी।
       इस अवसर पर ओंकार शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है और प्रदेश के अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के अलावा अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण स्थापित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल को भी आधुनिक चिकित्सा सेवाओं से लैस किया गया है और जिला ऊना में लोगों को घरद्वार पर बेहतर व विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं महैया करवाई जा रही हैं। ओंकार शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा हरोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को पचास बिस्तरों के सुविधायुक्त अस्पताल के रूप में स्तरौन्नत किया गया है और साढ़े पांच करोड़ की लागत से हरोली में सिविल अस्पताल भवन का निर्माण किया जा रहा है। हरोली में ही साढ़े पांच करोड़ रूपये की लागत से मॉडर्न रूरल हैल्थ रिसर्च सैन्टर स्वीकृत हुआ है। इसके अलावा पंजावर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन के लिए दो करोड़ रूपये मंजूर किये गए हैं। जिला के चकसराय में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत किया गया है।
    उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रदेश में माता एवं नवजात शिशु को अस्पताल से घर तक निशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की गई है जबकि जननी शिशु सुरक्षा कार्य के अंतर्गत 125 नए रोगी वाहन खरीदने को स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने रोगी कल्याण समिति के अंतर्गत अनुबंध पर नियुक्त सभी चिकित्सकों को सरकारी अनुबंध में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के 1.5 लाख नए परिवारों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाया गया है। प्रदेश में 2.35 लाख परिवारों को पहले ही इस योजना के तहत लाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता की योजना तहत प्रदेश में 7750 आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जा रही है।
    इससे पूर्व सीएमओ डॉ. जी.आर. कौशल ने ओंकार शर्मा का स्वागत करते हुए उन्हें जिला अस्पताल में रोगियों को प्रदान की जा रही विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि रोगियों व तीमारदारों की सुविधा के लिए अस्पताल परिसर में स्टेट बैंक ऑफ पटियाला का एटीएम भी स्थापित किया जा रहा है जिस बारे बैंक प्रबंधन ने हामी भर दी है।
    इस अवसर पर सीएमओ डॉ. जी.आर. कौशल, जिला के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राकेश अग्रिहोत्री, डॉ. महंत, डॉ. निखिल, डॉ. दरोच, डीपीआरओ गुरमीत बेदी, लोक निर्माण विभाग के इलैक्ट्रिकल विंग एक्सईएन बी.एस. गौरा, जेई अनिल कुमार द्विवेदी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने