राष्ट्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा पहली बार धर्मशाला में : उपायुक्त
धर्मशाला, 20 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा) । 21वीं राष्ट्रीय वैटरन टेबल टेनिस प्रतियोगिता 26 फरवरी, 2014 से धर्मशाला के इंंडोर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आज यहां आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त, कांगड़ा, श्री सी$पॉलरासु ने बताया कि इस स्पर्धा के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है जो अपने-अपने दायित्व का सही ढंग से निर्वाहन करेंगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहली बार आयोजित इस 21वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा के आयोजन से धर्मशाला को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी और स्थानीय टेबल टेनिस पे्रमियों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने इस खेल स्पर्धा के सफल आयोजन के लिए स्थापित की गई सभी समितियों से अपनी जिम्मेदारी को सही ढंग से निभाने को कहा ताकि धर्मशाला आने वाले टेबल टेनिस पे्रमियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने धर्मशाला स्थित इंडोर स्टेडियम को टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह से तैयार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को ओदश दिए। उन्होंने परिसर में सफाई, बिजली अथवा पानी और सार्वजनिक सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक प्रबंध करने को कहा।
इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के आयोजन के लिए 13 समितियों का गठन किया गया है जो अपने स्तर पर दिए गए दायित्व को प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सही ढंग से निभायेंगी।
हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष एवं निदेशक परिवहन, श्री रितेश चौहान ने बताया कि 26 फरवरी से 2 मार्च, 2014 तक आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से करीब एक हजार टेबल टेनिस खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों के ठहरने तथा खान-पान इत्यादि सभी प्रकार की व्यवस्था संघ द्वारा धर्मशाला में की जाएगी जिसके लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त, कांगड़ा जो टेबल टेनिस प्रतियोगिता की स्मारिका एवं वित्त समिति के अध्यक्ष भी हैं, अन्य संबंधित अधिकारी एवं राज्य टेबल टेनिस संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।