तेलंगाना और सीमांध्र में बीजेपी-टीडीपी गठबंधन पर आया संकट आखिरकार टल गया। हालांकि इसके लिए बीजेपी को अपने कदम पीछे खींचने पड़े। अब बीजेपी सीमांध्र में 13 विधानसभा और चार लोकसभा सीटों पर ही उम्मीदवार उतारेगी। पहले बीजेपी के हिस्से में 15 विधानसभा और पांच लोकसभा सीटें आई थीं। बीजेपी के सीमांध्र प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को हैदराबाद पहुंचकर टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की। बातचीत में तय हुआ कि बीजेपी सीमांध्र में 13 विधानसभा और चार लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। साथ ही, एमएलसी की तीन सीटें भी बीजेपी को मिली .
तेलंगाना और सीमांध्र में बीजेपी-टीडीपी गठबंधन पर आया संकट आखिरकार टल गया। हालांकि इसके लिए बीजेपी को अपने कदम पीछे खींचने पड़े। अब बीजेपी सीमांध्र में 13 विधानसभा और चार लोकसभा सीटों पर ही उम्मीदवार उतारेगी। पहले बीजेपी के हिस्से में 15 विधानसभा और पांच लोकसभा सीटें आई थीं। बीजेपी के सीमांध्र प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को हैदराबाद पहुंचकर टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की। बातचीत में तय हुआ कि बीजेपी सीमांध्र में 13 विधानसभा और चार लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। साथ ही, एमएलसी की तीन सीटें भी बीजेपी को मिली .