हिमाचल प्रदेश में ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान

हिमाचल प्रदेश में 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' अभियान

अभियान के तहत प्रतिदिन हो रही है 150 से 200 महिलाओं की जांच
2 अक्टूबर तक रहेगा जारी यह अभियान

 

शिमला, 23 सितम्बर 2025। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक देशव्यापी "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान" चलाया जा रहा है। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ और सशक्त समाज के निर्माण के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो 2047 तक विकसित भारत में योगदान देगा।इसका उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को मजबूत करने, बीमारियों का जल्द पता लगाने और परिवारों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए सशक्त बनाना है ।

हिमाचल प्रदेश में इस अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं। मुख्य शिविर के लिए मंडी जिले में सिविल अस्पताल,सुंदरनगर को चिन्हित किया गया है। यहां ओपीडी में 15 से 49 वर्ष की आयु वाली सभी महिलाओं के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की जा रही है और उनके टेस्ट भी निशुल्क किए जा रहे हैं।

अस्पताल के प्रभारी डा चमन ठाकुर ने बताया कि रोजाना 150 से 200 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इसमें असंक्रामक बीमारियां, हाइपरटेंशन, मधुमेह, हीमोग्लोबिन, स्तन कैंसर और सर्वाइकल की जांच भी की जा रही है। यह अभियान 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

सिविल अस्पताल, सुंदरनगर के चिकित्सक डा आलोक शर्मा ने बताया कि स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार शिविर में महिलाओं को विभिन्न रोगों के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है मसलन स्तन कैंसर जैसी बीमारियों की महिलाएं घर पर किस तरह से पहचान कर सकती हैं, इसकी उन्हें संपूर्ण जानकारी दी जा रही है।

शिविर में महिलायें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। उनका कहना है कि केंद्र सरकार की इस पहल से न केवल इनके स्वास्थ्य की देखभाल हो रही है बल्कि वे बीमारियों के प्रति जागरूक भी बन रही हैं।

शिविर में अपने स्वास्थ्य की जांच कराने आई दिव्या चौधरी और रेणू शर्मा ने इस महत्वाकांक्षी अभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस अभियान से उन्हें अपने शरीर की संपूर्ण जांच और टेस्ट आदि निशुल्क करवाने की सुविधा मिली है।

स्वास्थ्य विभाग ब्लाक अर्की ने गाँव जावड़ा में इस अभियान के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जबकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला खंड मशोबरा द्वारा आयोजित शिविर में 50 हितग्राहियों के स्वास्थ्य की  जांच की गयी। रोहडू में राजकीय फार्मेसी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अभियान के दौरान ग्रामीणों को स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया।बद्दी,पालमपुर सहित अन्य स्थानों पर भी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।



BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने