षिमला 27 अप्रैल: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज बंजार में गत दिनों हुए भीश्ण अग्निकांड के स्थल का निरीक्षण किया व जायजा लिया। उन्होंने इस अग्निकांड पर दुख व्यक्त करते हुए सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता देने का आष्वासन दिया। उन्होंने भाजपा के उन नेताओं को आड़े हाथ लिया, जो इस अग्निकांड पर अपनी राजनीतिक उददेष्यों के लिए ब्यानबाजियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ने सत्ता में रहते हुए इस क्षेत्र की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। आज वह किस मुंह से इस क्षेत्र में अग्निषमन न होने की बात कर रहे हैं। उन्होंने आष्वासन दिया की सरकार यहां पर अग्निषमन केंद्र खोलने पर विचार करेगी।