शिमला,26 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेष कांग्रेस युवा अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि प्रदेष में कांग्रेस पार्टी की मजबूत सरकार है और इसे कोई नहीं हटा सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा के जो नेता आये दिन प्रदेष की वीरभद्र सिंह सरकार को 16 मई के बाद बर्खास्त करने की घोशणा कर रहे हैं वे प्रदेष के लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रदेष में चारों संसदीय क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी की मजबूत स्थिति को देखते हुए, भाजपा के नेता बौखला गए हैं और अनाप-षनाप बयानवाजी कर रहे हैं।
हमीरपुर संसदीय चुनाव क्षेत्र के बड़सर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में विभिन्न पंचायतों में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए विक्रमदित्य सिंह ने कहा कि प्रदेष में कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में ही प्रदेष का सम्मान एवं संतुलित विकास हुआ है और वर्तमान विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव इंदर दत्त लखनपाल के नेतृत्व में क्षेत्र का चहुंमुखि विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में क्षेत्र में विकास कार्य ठप्प पड़े थे और पूर्व भाजपा विधायक क्षेत्र में कोई विकास नहीं करवा सके। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वर्तमान लोकसभा चुनावों में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि देष व प्रदेष में आज युवा बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी ही युवाओं की षुभाचिंतक है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर के भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने एचपीसीए के नाम पर करोड़ों रूपये की सरकारी सम्पत्ति को अपनी कम्पनी के नाम करवा डाला और प्रदेष के खिलाडिय़ों के साथ बड़ा अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि एचपीसीए में प्रदेष के बाहर के लोगों को इसका सदस्या बनाया गया और अब यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि प्रदेष के लोगों को न्यायालय पर पूरा विष्वास है तथा षीघ्र प्रदेष के लोगों को पूरा न्याय मिलेगा।
विक्रमादित्य सिंह ने लोगों से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याषी राजेन्द्र राणा के पक्ष में भारी मतदान करने की अपील की ताकि क्षेत्र का व्यापक विकास हो सके।