कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी ने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा पर लगने वाले आरोपों को लेकर पहली बार मुंह खोला है। रायबरेली में आयोजित एक चुनावी जनसभा में मंगलवार को उन्होंने कहा, 'जब भी हम टीवी खोलते हैं तो देखते हैं कि कठोर बातें हो रही होती हैं। मेरे परिवार और पति के बारे में बहुत बातें कही जा रही हैं, मुझे दुख होता है। दुख अपने लिए नहीं होता। मैंने इंदिरा जी से सीखा है। जब सच्चाई दिल में होती है तो छाती के भीतर एक कवच बन जाता है। वे लोग जितनी हमारी आलोचना करेंगे, हम उतना मजबूत बनकर उभरेंगे।