05 मई को सायं 6 बजे चुनाव प्रचार समाप्त


शिमला , 04 मई (विजयेन्दर  शर्मा)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र चौहान ने आज यहां कहा कि लोकसभा के लिए 07 मई, 2014 को होने जा रहे चुनाव के लिए प्रचार अभियान  05 मई, 2014 को सायं 6 बजे अर्थात मतदान समाप्त होने से 48 घण्टे पूर्व समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 05 मई, 2014 को सायं 6 बजे के उपरान्त निर्वाचन क्षेत्र के भीतर चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकेगा। वे राजनीतिक कार्यकर्ता/पार्टी कार्यकर्ता/चुनाव प्रचार कार्यकर्ता इत्यादि उस विधानसभा क्षेत्र में इस दौरान नहीं रह सकेंगे जो संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान पूरा होने के उपरान्त राजनीतिक कार्यकर्ताओं को क्षेत्र के बाहर भेजने की शर्त राजनीतिक दलों के उन पदाधिकारियों पर लागू नहीं होगी, जोकि प्रदेश प्रभारी हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के ऐसे पदाधिकारियों को अपने ठहराव की जानकारी राज्य मुख्यालय पर देनी होगी और इस समयावधि में उनकी आवाजाही सामान्य रूप से पार्टी कार्यालय और ठहराव के स्थान के मध्य ही होगी। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों/चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों तथा उनके एजेंटों से आग्रह किया है कि वे इस दिशा-निर्देश की अनुपालना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि मतदान 07 मई, 2014 को प्रात: 7:00 बजे से सांय 6:00 बजे तक होगा।   


--
**VijyenderSharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road  JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
 
Contact Number is  09736276343Mobile





BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने