शिमला, 28 मई (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2013 इस वर्ष 15 जून को राज्य में स्थित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षा दो सत्रों में प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक तथा सायं 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी आज यहां देते हुए बताया कि प्रारम्भिक परीक्षा के लिए सभी अस्थाई पात्र उम्मीदवारों की विस्तृत जानकारी उनके नाम, अनुक्रमांक और परीक्षा केन्द्र इत्यादि सहित आयोग की आधिकारिक वेबसाईट पर उपलब्ध करवा दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अपने प्रवेश पत्र वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्हें इस प्रवेश पत्र को परीक्षा के दिन अपने साथ लाना होगा। एक बार आवंटित किया गया परीक्षा केन्द्र किसी भी स्थिति में बदला नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि विस्तृत जानकारी उम्मीदवार आयोग के वेबसाईट ीजजचध्ध्ूूूण्ीचण्हवअण्पदध्ीचचेब से अथवा दूरभाष संख्या 0177-2624313 अथवा टोल फ्री नम्बर 1800-180-8004 से प्राप्त कर सकते हैं।
--
**VijyenderSharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
Contact Number is 09736276343Mobile