दूल्हा बनेगें दिग्गी राजा,रचाएंगे अमृता संग शादी!


ट्विीट कर किया अपने संबंधों का खुलासा
 पत्रकार अमृता राय भी खुलकर आईं सामने 

नई दिल्ली !  देश में चल रही चुनावी बयार के बीच कांग्रेस खेमे से एक धमाकेदार खबर बाहर आई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर खुलासा किया है कि उनका टीवी एंकर अमृता सिंह के साथ संबंध है। सोशल मीडिया पर दोनों ने ही इस संबंध को स्वीकार करते हुए अपनी संभावित शादी का संकेत दिया है। मध्य प्रदेश के अब तक के अंतिम कांग्रेसी मुख्यमंत्री रह चुके दिग्विजय (67) ने दो ट्वीट पोस्ट किया है। उन्होंने राज्यसभा टीवी की एंकर के साथ अपने रिश्ते को जाहिर किया है। उन्होंने कहा है कि मुझे अमृता राय के साथ रिश्ते को जाहिर करने में कोई हिचकिचाहट नहीं हो रही है। अमृता और उसके पति ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दायर कर दी है। उन्होंने कहा है कि तलाक पर जैसे ही फैसला हो जाता है तो हम अपने रिश्ते को औपचारिकता दे देंगे। 

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने