हिन्दी में आपकी शिकायत नहीं सुनेंगे नरेंद्र मोदी!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पब्लिक को इंटरनेट के जरिए संदेश पहुंचाना बेहद आसान है। प्रधानमंत्री की ऑफिशल वेबसाइट http://pmindia.nic.in/ पर जाकर सबसे नीचे 'Interact with Hon'ble PM' पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद मेसेज टाइप करने के लिए एक बॉक्स बनेगा। इस बॉक्स में आप 1000 अक्षर में संदेश पीएम को भेज सकते हैं। इसके साथ आपको सब्जेक्ट, नाम, पता और ई-मेल आईडी भी लिखने होंगे।

सबसे दिलचस्प यह है कि चुनावी कैंपेन के दौरान नरेंद्र मोदी पूरे देश में लोगों से हिन्दी में बातचीत करते रहे लेकिन यहां आप हिन्दी में संदेश नहीं भेज सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शायद ही कभी अंग्रेजी में बोलते देखा गया है। फिर भी जनता अपनी जुबान में पीएम को संदेश नहीं भेज सकती है। जिन्हें इंग्लिश नहीं आती है उनके लिए पीएम के पास इंटरनेट के जरिए मेसेज पहुंचाना संभव नहीं है।




BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने