ज्वालामुखी के जाने माने समाज सेवी एवं चिकित्सक डा0 आर के कुण्डु की अश्रूपूर्ण अंत्येष्टि
ज्वालामुखी के जाने माने समाज सेवी एवं चिकित्सक डा0 आर के कुण्डु की आज अश्रूपूर्ण अंत्येष्टि ज्वालामुखी के अष्टभुजी शमशान घाट में कर दी गई। उनका बीते दिन ही लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया था। वह पिछले अरसे से बीमार चल रहे थे। उनकी पार्थिव देह को भारतीय जनता पार्टी के झंडे में लिपटा कर जलूस की शक्ल में शमशानघाट तक ले जाया गया। उनके बड़े बेटे राजीव कुंडू ने मुखागिन दी। इससे पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की ओर से पूर्व विधायक रमेश धवाला ने पुष्पांजलि अॢपत की। मूलत: पशिचम बंगाल के कोलकत्ता के रहने वाले आर के कुण्डु पिछले पच्चास साल से चिकित्सा पेशे से जुड़े थे। उन्होंने हिमाचल को ही अपना घर बना लिया था। उन्होंने अपना क्लििनक ज्वालामुखी के बोहण चौक के पास स्थापित किया था। एक जमाना था जब उनकी पूरे हिमाचल में तूती बोलती थी। व हर कोई उनका मुरीद था। यही वजह है कि उन्होंने अपने जीवन काल में खूब ख्याति अर्जित की। प्रदेश के स्वास्थय मंत्री ठाकुर कौल सिंह , भाजपा सांसद शांता कुमार एवं ज्वालामुखी के पूर्व विधायक रमेश धवाला, कांग्रेस प्रवक्ता बी के शर्मा ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।