Fwd: स्कूली बच्चों को भी रैडक्रॉस से जोड़ा जायेगा



स्कूली बच्चों को भी रैडक्रॉस से जोड़ा जायेगा
रैडक्रॉस को जन आन्दोलन का रूप देने की जरूरत: रासू
कांगड़ा , 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।    रैडक्रॉस की गतिविधियों का लाभ जरूरतमंद व पात्र लोगों तक पहुंचे यह सुनिश्चित करना आवश्यक है। आज के परिवेश में रैडक्रॉस कीर गतिविधियों को ग्रामीण स्तर तक जोड कर इसे जन आन्दोलन का रूप देने की जरूरत है। यह उद्गार उपायुक्त एवं अध्यक्ष रैडक्रॉस सोसाईटी कांगड़ा सी पालरासू ने दो दिवसीय जिला स्तरीय रैडक्रॉस मेला के समापन समारोह में प्रकट करते हुये कहा कि रैडक्रॉस प्रदेश के दूरगामी क्षेत्रों में भी अपनी सेवायें प्रदान करके पीडि़त मानवता, जरूरतमंद गरीब एवं पात्र व्यक्तियों के कल्याण हेतु अहम भूमिका निभा रही है।  उपायुक्त ने कहा कि रैडक्रॉस सोसायटी पीडि़तों व अभाव ग्रस्त समाज की सहायता तथा सेवा में सदैव अपना सक्रिय योगदान देती रही है। उन्होंने इस अवसर पर रैडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा की गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुये बताया कि सोसायटी द्वारा गरीब, बीमार, जरूरतमंद, असहाय लोगों के उपचार हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त, चिकित्सा शिविर भी लगाये जाते हैं। सोसायटी द्वारा जिला में रोगियों की सुविधा के लिये रियायती दरों पर रोगी वाहन की सेवायें उपलब्ध करवाई जा रही हैं। वर्ष 2013-14 में 228 रोगियों ने इस सेवा का लाभ उठाया। इसके अतिरिक्त सोसायटी प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, दुर्घटना तथा आग से प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य मेें अपना पूरा सहयोग देती है तथा उस समय रोगी वाहन सेवायें निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है। सोसायटी द्वारा कई बार जिला प्रशासन के निर्देश पर घायलों तथा पीडि़तों को अस्पताल तक निशुल्क रोगी वाहन सेवायें उपलब्ध करवाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि रोगी वाहनों की स्थिति जानने के लिये जीपीएस यंत्र लगाये गये हैं। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा प्रयास भवन में वर्ष 2002 में स्थापित नशा निवारण केन्द्र में नशे से पीडि़त व्यक्तियों का उपचार किया जाता है। इस केन्द्र में नशा करने वाले व्यक्तियों के उपचार के लिये काउंसलिंग तथा निशुल्क दवायें प्रदान की जाती हैं। वर्ष 2013-14 में इस केन्द्र में 345 नशे से पीडि़त लाभान्वित हुये जिसमें से 260 व्यक्तियों को इन्डोर तथा 85 व्यक्तियों को आउटडोर सर्विस प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त प्रयास भवन में फिजियोथैरेपी यूनिट के माध्यम से विभिन्न प्रकार के रोगों हेतु कम्यूटरीकृत उपकरणों से उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है, वर्ष 2013-14 में फिजियोथैरेपी युनिट में  2558 रोगियों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। उपायुक्त ने बताया कि इसी भवन में स्थापित जिला पुर्नवास केन्द्र में क्षेत्रीय अस्पताल के माध्यम से मैडिकल बोर्ड कैम्पों का आयोजन किया जाता है। इसके अतिरिक्त विकलांग व्यक्तियों को मौके पर ही सहायता उपकरण उपलब्ध करवाये जाते हैं। सोसायटी द्वारा गत वर्ष  अक्षम व्यक्तियों की सहायतार्थ 42 कैम्प लगाये ये जिसमें 1872 पंजीकृत व्यक्तियों में से 895 अक्षम व्यक्तियों को अक्षमता प्रमाण पत्र जारी किये गये जबकि 354 अक्षम व्यक्तियों को बस पास तथा 178 व्यक्तियों को पैंशन सुविधा के लिये जिला कल्याण विभाग रैफर किया गया तथा 97 अक्षम व्यक्तियों को श्रवण यंत्र, 23 को व्हील चेयर, 03 को बैसाखियां, एक को ट्राईसाईकिल तथा 11 व्यक्तियों को कृत्रिम अंग निशुल्क उपलब्ध करवाये गये। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सोसायटी द्वारा अक्षम बाल सदन दाड़ी के बच्चों के लिये केबल सुविधा तथा खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा अक्षम व्यक्तियों व्यवसायिक पुर्नवास केन्द्र, ऊना के सहयोग से प्रयास भवन में निशुल्क व्यवसायिक प्रशिक्षण देने के लिये जुलाई 2013 में 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला मं 150 अक्षम व्यक्तियों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त सोसायटी गत वर्ष नशा निवारण दिवस, विश्व विकलांगता दिवस, विश्व रैडक्रॉस दिवस पर भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जबकि ग्रीष्मोत्सव के दौरान बेबी शो, रैडक्रॉस मेला के दौरान स्मारिका प्रकाशित करने के साथ लक्की बैग ड्रॉ भी निकाले गये।  इस अवसर पर रैडक्रॉस की पैर्टन सदस्य अनिता मनकोटिया ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सम्पूर्ण स्वच्छता का आहवान करते हुये कहा कि अगर हमारा वातावरण एवं परिवेश साफ-सुथरा रहेगा तो रोगों एवं बिमारियों को पनपने के कम अवसर मिलेंगे। उन्होंने रैडक्रॉसा सोसायटी के साथ जुड़ कर अधिक से अधिक मानव सेवा करने का भी आहवान किया।  मेला में आज के दिन स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता, महिलाओं की म्यूजिकल रेस प्रतियोगिता, पुरूषों की रस्सा कस्सी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया तथा रैडक्रॉस के लक्की ड्रॉ भी निकाले गये। चित्रकला प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में अविनाश, कुन्दन तथा राहुल क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर जबकि कनिष्ठ वर्ग में धनमानिया, संगीता तथा अकाश क्रमश: पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर वालिवाल प्रतियोगिता में डाईट धर्मशाला की टीम पहले, सकोह की टीम दूसरे तथा राजकीय कॉलेज की टीम तीसरे स्थान पर रही। रस्सा कस्सी में हिमाचल पुलिस की टीम पहले, जिला स्कूल स्पोर्टस की टीम दूसरे तथा डाईट की टीम तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर महिलाओं के लिये आयोजित म्यूजिकल चेयर रेस में त्रिलोकपुर की राधा पहले, डाईट धर्मशाला की सत्या दूसरे तथा सकोह की प्रिया तीसरे स्थान पर रहीं।  इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर एडीसी सुदेश मोख्टा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य व रैडक़ॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य उपस्थित थे।







BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने