18 दिसमबर को दिल्ली में व्यवसाय स्वराज्य राष्ट्रीय रैली
दिल्ली किराया कानून और दिल्ली नगर निगम द्वारा वसूले जा रहे कन्वर्जन एवं पार्किंग शुल्क के मुद्दे को लेकर अब दिल्ली के व्यापारियों ने पूरी तरह कमर कस्ते हुए दिल्ली भर में एक व्यापक जान जागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है वहीँ दूसरी और व्यापारियों सहित असंगठित क्षेत्र से जुड़े सभी वर्गों को लेकर आगामी 18 दिसंबर को दिल्ली में एक विराट व्यवसाय स्वराज्य राष्ट्रीय रैली भी आयोजित की जाएगी ! यह घोषणा कल नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स की दिल्ली इकाई द्वारा आयोजित एक व्यापारी सम्मेलन में लिया गया ! सम्मेलन में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल, दिल्ली के व्यापारी विधायक श्री मनजिंदर सिंह सिरसा सहित दिल्ली के विभिन्न भागों के प्रमुख व्यापारी संगठनों के 500 से अधिक व्यापारी नेता शामिल हुए !
.
कैट के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश खन्ना ने बताया की दिल्ली किराया कानून के कारण दिल्ली के लाखों व्यापारियों और किरायेदारों की रोजी रोटी पर बहुत बड़ा संकट आ पड़ा है ! वास्तविक जरूरत के नाम पर दशकों पुरानी दुकानों को कोर्ट के आदेश से खाली कराया जा रहा है और लोग बेरोजगार हो रहे हैं ! उन्होंने बताया की सम्मेलन में हुए निर्णय के अनुसार इस मामले को लेकर कैट का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही केंद्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वेंकैया नायडू और कानून मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद से मिलेगा और एक संतुलित किराया कानून बनाये जाने की मांग करेगा !
कैट के दिल्ली प्रदेश चेयरमैन श्री नरेंद्र मदान ने बताया की सम्मेलन में दिल्ली नगर निगम द्वारा वसूले जा रहे कंबरजन और पार्किंग शुल्क को लेकर निगम की व्यापारी विरोधी नीतियों की जमकर निंदा की गयी ! सम्मेलन में शामिल व्यापारियों ने कहा की दिल्ली के तीनों नगर निगमों ने व्यापारियों से हजारों करोड़ रुपये कन्वर्जन और परकसिंग शुल्क के नाम पर वसूले हैं लेकिन अभी तक एक या दो स्थानों पर ही पार्किंग सुविधा दी गयी है ! उन्हीने बताया की नगर निगम के अधिकारी बेहद मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं ! दिल्ली की 62 लोकल शॉपिंग सेंटर मार्केटों में निगम ने जहाँ ग्राउंड फ्लोर का शुल्क लगभग 6 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर है वहीँ पहली मंजिल सेहत ऊपर की मंजिलों का शुल्क लगभग 90 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर रख दिया है और बड़ी संख्यां में व्यापारियों को नोटिस भेज कर पैसा जमा कराने या फिर सीलिंग करने के आदेश जारी किये हैं !
कैट के दिल्ली प्रदेश महामंत्री श्री विजय पाल ने कहा की व्यापारियों को लेकर दिल्ली नगर निगम कतई गंभीर नहीं है ! निगम अधिकारी मनमाने ढंग से काम करते हुए व्यापारियों को प्रताड़ित करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं ! व्यापारी निगम के भ्र्ष्टाचार से त्रस्त है ! उन्होंने ने कहा की इस मामले को लेकर कैट का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय से मिलेगा और व्यापारियों से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर तुरंत ध्यान देने की मांग करेगा !
श्री खन्ना ने यह भी बताया की दिल्ली सहित देश भर के व्यापारी और असंगठित क्षेत्र से जुड़े अन्य वर्ग इस समय अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं जिनके कारण व्यवसाय करना बेहद दूभर हो गया है ! ऐसे सभी विषयों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए आगामी 18 दिसंबर को दिल्ली में एक "व्यवसाय स्वराज्य राष्ट्रीय रैली " होगी जिसमें दिल्ली सहित देश भर के व्यापारी और अन्य वर्गों के लोग शामिल होंगे !