हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में गोकुल बुटेल की आई टी सलाहकार के रूप में नियुक्ति



 बदलते जमाने में हिमाचल सरकार भी अब लगता है अपना काम करने का रंग ढ़ंग बदलने जा रही है।  यही वजह है कि अब सी एम आफिस में नये पद पर अमेरिका से लौटे गोकुल बुटेल की तैनाती हो गई है। इसकी अधिसूचना  आज हिमाचल सरकार ने जारी  कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक गोकुल बुटेल जो कि मूलत:  कांगड़ा जिला के पालमपुर के बाशिन्दे हैं, व अमेरिका के बोस्टन छोड़ हाल ही में अपने वतन वापिस लौटे हैं। गोकुल अरसे से सूचना प्रादयोगिकी से जुड़े हैं। व कांग्रेस पार्टी से उनका परिवार जुड़ा है। पालमपुर में पले बड़े गोकुल ने अपनी प्राथमिक शिक्षा पालमपुर के डीएवी स्कूल में की जिसके बाद चार साल मेकेनिकल इंजेनेरिंग के लिए युएस के शिकागो में रहे व पायलट बने उसके बाद गोकुल ने कुछ समय के लिए प्राइवेट पायलट का कोर्स भी किया इस दरमियान उन्हें अमरीकी सरकार द्वारा सरकारी महकमे में काम करने का मौका प्राप्त हुआ दो साल तक अमरीकी सरकार में ए क्लास अफसर के पद पर तैनात रहने के बाद गोकुल अपने वतन वापिस लोटे व समाज सेवा में लग गए विदेश से पालमपुर आते ही सबसे पहले उन्होंने पालमपुर में पिछले कई वर्षो से बंद पड़े रोट्रेक्ट क्लब को चालू किया व सर्व सहमति से क्लब के प्रधान बने मुख्यमत्री वीरभद्र सिंह से मुलाकात गोकुल विदेश में रहते हुए भी कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े रहे उन्होंने गत वर्ष पहले हुए विधानसभा चुनावो में सोशल मीडिया की मदद से राजा वीरभद्र सिंह व् उनके बेटे विक्रम आदित्य से कई युवाओ को जोड़ा व् पार्टी की मजबूती के लिए काफी मुशक्त की वैसे तो श्री कुंज बिहारी लाल बुटेल के पोते होने के कारण व् मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के करीबी तो थे ही परन्तु अपनी कड़ी मेहनत के चलते उन्होंने राजा साहब का भी दिल कई बार जीता उन्होंने कई बार विदेश में रहने वाले हिमाचलियों की विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये राजा साहेब से खूब मुलाकाते करवाई जिसके चलते व् राजा साहब के और करीब आते गए
 बताया जा रहा है कि सी एम आफिस फेसबुक, टिवट्र व दूसरे संचार माध्यमों का सहारा लेकर  आम जनता से जुड़ेगा। इसके लिये गोकुल को बाकायदा खाका तैयार करने को कहा गया है।  अपनी नियुक्ति से खुश गोकुल ने इस संवाददाता को बताया कि हिमाचल सरकार ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी हैं, उसका निर्वहन वह बखुबी करेंगे।  व सरकार और आम जनता के बीच सेतू का काम करेंगे। गोकुल ने बताया की अपनी इस सारी कामयाबी का सारा श्रेय अपने माता पिता रचिता व दिनेश बुटेल , अपने अध्यापको व अपने दोस्तों को देते है गोकुल के मुख्यमंत्री के आई टी सलाहकार बनने से पुरे शहर में ख़ुशी की लहर है समस्त पालमपुरवासियों ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को उन्हें इस पद पर नियुक्त करने के लिए तहे दिल से धन्यवाद किया  गौरतलब है कि  आई टी के मामले में खुद सी एम वीरभद्र सिंह व उनका आफिस आज तक पिछड़ा ही था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से गोकुल ने आधुनिक संचार माध्यमों से सोशल मिडिया में  सी एम आफिस व वीरभद्र सिंह की सक्रियता बढ़वाई है।  माना जाता है कि वीरभद्र सिंह के आफिशयल टिवटर हैंडल को गोकुल ही आपरेट करते हैं। गोकुल के प्रयासों से अरसे से हिमाचल प्रदेश लोक संपर्क विभाग की ठप्प पड़ी वेबसाईट को रि डिजाईन कर सक्रिय कराया गया था। 





BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने