सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग हि.प्र. पुरस्कृत
शिमला, 12 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) । सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश को मीडिया के साथ बेहतर समन्वय एवं तालमेल रखने और सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाने में मीडिया का समुचित प्रयोग करते हुए बेहतर कार्य करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान गत सांय नई दिल्ली में मीडिया फैडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा अपने 9वें मीडिया एक्सीलैंस आवार्ड समारोह में प्रदान किया गया। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक डा. एम.पी. सूद ने यह सम्मान प्राप्त किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह तथा सूचना एवं जन सम्पर्क उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा भेजे गए अपने सन्देश में मीडिया फैडरेशन ऑफ इण्डिया का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि प्रदेश में पत्रकारों को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से कार्य करने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान किया जा रहा है तथा सरकार ने मीडिया कर्मियों के लिए अनेक कल्याण योजनाएं भी आरम्भ की है। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार तथा ई.टी.वी. के हिमाचल के सम्पादक डा. शशि भूषण शर्मा को लाईफ टाईम मीडिया एचीवमेंट आवार्ड से सम्मानित किया गया। डा. शशि भूषण लगभग चार दशकों से मीडिया जगत में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह तथा उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने डा. शशि भूषण शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान प्रदेश के युवा पत्रकारो के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगा। राष्ट्रीय स्तरीय समारोह में प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार डा. राजीव पथरिया एवं उनके भाई श्री राकेश पथरिया की कहानी संग्रह 'मुरब्बा तथा अन्य कहानियां' का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर मीडिया फैडरेशन ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष श्री अरूण शर्मा ने बताया कि फैडरेशन हर वर्ष ग्रामीण से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता एवं जन संचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित कर रहा है।
शिमला, 12 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) । सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश को मीडिया के साथ बेहतर समन्वय एवं तालमेल रखने और सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाने में मीडिया का समुचित प्रयोग करते हुए बेहतर कार्य करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान गत सांय नई दिल्ली में मीडिया फैडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा अपने 9वें मीडिया एक्सीलैंस आवार्ड समारोह में प्रदान किया गया। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक डा. एम.पी. सूद ने यह सम्मान प्राप्त किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह तथा सूचना एवं जन सम्पर्क उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा भेजे गए अपने सन्देश में मीडिया फैडरेशन ऑफ इण्डिया का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि प्रदेश में पत्रकारों को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से कार्य करने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान किया जा रहा है तथा सरकार ने मीडिया कर्मियों के लिए अनेक कल्याण योजनाएं भी आरम्भ की है। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार तथा ई.टी.वी. के हिमाचल के सम्पादक डा. शशि भूषण शर्मा को लाईफ टाईम मीडिया एचीवमेंट आवार्ड से सम्मानित किया गया। डा. शशि भूषण लगभग चार दशकों से मीडिया जगत में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह तथा उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने डा. शशि भूषण शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान प्रदेश के युवा पत्रकारो के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगा। राष्ट्रीय स्तरीय समारोह में प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार डा. राजीव पथरिया एवं उनके भाई श्री राकेश पथरिया की कहानी संग्रह 'मुरब्बा तथा अन्य कहानियां' का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर मीडिया फैडरेशन ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष श्री अरूण शर्मा ने बताया कि फैडरेशन हर वर्ष ग्रामीण से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता एवं जन संचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित कर रहा है।