मुख्यमंत्री ने पैट्रन क्लब गोल्फ टूर्नामैंट के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए


मुख्यमंत्री ने पैट्रन क्लब गोल्फ टूर्नामैंट के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए
शिमला, 12 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह, जो नालदेहरा गोल्फ क्लब के मुख्य संरक्षक भी है, ने आज ''पैट्रन कप गोल्फ टूर्नामैंट'' के विजेताओं को नालदेहरा में पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने भी इस अवसर पर गोल्फ का भी आनंद लिया।  मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि उन्हें इस बात पर प्रसन्नता हो रही है कि गोल्फ खेल अनेक देशों में लोकप्रिय हो रहा है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि देश के विभिन्न हिस्सों से लोग शिमला के नालदेहरा स्थित गोल्फ कोर्स खेल का आनंद उठाने आते हैं। उन्होंने कहा कि उनके पूर्व कार्यकाल के दौरान उन्होंने इस खेल को बढ़ावा देने के लिए और भूमि के अधिग्रहण के निर्देश दिये थे, परंतु प्रदेश में सत्ता परिवर्तन से यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया। उन्होंने कहा कि यह मैदान अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा और सरकार इसके लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने विश्वास जताया कि जब वे अगली बार यहां आएंगे, तो यह मैदान बदलाव के साथ और अधिक सुंदर व विकसित होगा, ताकि देश व विदेश के गोल्फर यहां खेलने के लिए आकर्षित हो सके।
ब्रिगेडियर बी.एस. कंवर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास के उपाध्यक्ष श्री हरीश जनार्था, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री वी.सी. फारका, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री नरेन्द्र चौहान, पुलिस महानिरीक्षक श्री पृथ्वी राज, ब्रिगेडियर आहूजा, ब्रिगेडियर जे.एस. उबेरी, मेजर जनरल श्री बाली, कर्नल बी.एस. पॉलवाल, श्री प्रीतेन्द्र सिंह, श्री अंकुश दास, श्री यतिश सूद, श्री अनिल वालिया सहित अन्य भी शामिल हुए।
'नालदेहरा ओपन' में श्री अर्जुन लाल ने जीती, जबकि दूसरे स्थान पर श्री अंकुश दास रहे। 'चैयरमेन कप' में अर्जुन लाल तथा पृथ्वी राज विजयी रहे। 'रिसपैक्टिव फोर बॉल' में श्री प्रीतेन्द्र सिंह, पृत्थी राज, अंकुश दास, अनिल वालिया और राकेश चानना, मास्टर अर्जुन चानना और मास्टर वैभव कपूर, 'सिंगल क्लब गोल्फ टूर्नामैंट' मास्टर अर्जुन चानना ने जीता, जबकि दूसरे स्थान पर श्री रणजीत सिंह और श्री नरेन्द्र चौहान रहे। 'टू क्लब प्रतियोगिता' में श्री गीरिश मनोचा और कर्नल एम.एस गिल विजयी रहे। मुख्यमंत्री ने 'कैप्टन कॉल कैटेगरी' विजेताओं को भी पुरस्कार वितरित किए।
**VijyenderSharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road  JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
 
Contact Number is  09736276343Mobile





BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने