मुख्यमंत्री द्वारा नेहरा ग्राम पंचायत की पेयजल योजना का लोकार्पण


मुख्यमंत्री द्वारा नेहरा ग्राम पंचायत की पेयजल योजना का लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने शिमला जिला के चनावग में हरशिंग देवता मेला में लिया भाग
शिमला, 12 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने शिमला ग्रामीण विधान सभा की ग्राम पंचायत नेहरा में 24 लाख रुपये की लागत से निर्मित बलोही-कलोह उठाऊ पेयजल का उदघाटन किया, जिससे साथ लगते गावं के हजारों लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने 7 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनावग के अतिरिक्त कमरों का भी लोकार्पण किया। उन्होंने चनावग में 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक केन्द्र की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने चनावग में 58 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय उच्च पाठशाला भवन की आधारशिला भी रखी।
मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत पीपलीधार की प्राथमिक पाठशाला बैंश को माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की। उन्होंने ग्राम पंचायत चनावग के जामू में प्राथमिक पाठशाला खोलने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनावग में कॉमर्स की कक्षाएं आरंभ करने तथा हरशिंग देवता मेला चनावग को तहसील स्तर का करने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम पंचायत चनावग के हरशिंग धार में प्राथमिक पाठशाला खोलने की भी घोषणा की।
पनोही में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र नेहरा के भवन का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ कर दिया जाएगा और यहां चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ को आवास सुविधा भी उपलब्ध होगी। उन्होंने दाडग़ी से देलग तक सडक़ को पक्का करने का आश्वासन दिया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस पर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने मांदरी में स्तरोन्नत राजकीय उच्च पाठशाला को लोगों को समर्पित करने के उपरांत मांदरी में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षण अधोसंरचना को सुदृढ़ करने के प्रति प्रयासरत है और आज प्रदेश में 15 हजार से अधिक स्कूल कार्यशील है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गत दो वर्षों के दौरान 719 स्कूलों को खोला व स्तरोन्नत किया है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों में 14 नये महाविद्यालय खोले गये हैं।
उन्होंने कहा कि शिमला (ग्रामीण) विधानसभा क्षेत्र में तीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जलोग, सुन्नी तथा दाडग़ी में खोले गये हैं और सरकार ने युवाओं के लिए कौशल विकास की योजना आरंभ की है, ताकि उन्हें कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके। इससे उन्हें रोजग़ार व स्वरोजग़ार के अनेक अवसर प्राप्त हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उच्च पाठशाला मांदरी के खेल मैदान के जीर्णोद्वार के निर्देश दिये। उन्होंने मैदान की दीवार व फैन्सिंग करने तथा स्टेज निर्माण करने के भी निर्देश दिये, ताकि इसका उपयोग विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में किया जा सके। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को विश्वास दिलाया कि उनकी मांगों को पूर्ण किया जाएगा।
बाद में, मुख्यमंत्री ने चनावग में देव हरशिंग मेला समारोह में भाग लेते हुए कहा कि मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के धरोहर है, जिनका प्रदेश के लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनेक छोटे व बड़े मेले आयोजित किए जाते हैं, जो स्थानीय देवी-देवताओं को समर्पित है और लोगों की उनके प्रति श्रद्धा भावना को दर्शाते हैं। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के दूर-दराज क्षेत्रों में पाठशालाएं खोल रही हैं, ताकि बच्चों को उनके घर-द्वार के निकट शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध हो सके।उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को चनावग के लिए पेयजल आपूर्ति योजना की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिए और इस बारे तीन माह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।  प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हमें सामूहिक रूप से शिमला (ग्रामीण) विधान सभा क्षेत्र के समग्र विकास को सुनिश्चित बनाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने दाडग़ी-देलग सडक़ को पक्का करने संबंधी मांग को प्रभावी ढंग से उठाने के अतिरिक्त नेहरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण का भी आश्वासन दिया। उन्होंने शिमला ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्य की जानकारी दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो क्षेत्र के विकास की दृष्टि से पिछड़े हैं, उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के सभी क्षेत्रों के समान विकास के प्रति वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उद्देश्य के लिए प्रयोग करना चाहिए और विकास का लाभ उठाने के लिए एकजुट होकर आगे आना चाहिए। ग्राम पंचायत चनावग के प्रधान श्री माठू राम शर्मा ने मुख्यमंत्री तथा अन्य अतिथियों को सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर क्षेत्र की मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया। शिमला ग्रामीण युवा कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष श्री बेसर दास हरनोट ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स, लघु बचत के उपाध्यक्ष श्री प्रकाश करड़, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव श्री प्रदीप वर्मा, खंड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री चन्द्र शेखर शर्मा, महिला कांग्रेस समिति की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला शर्मा, उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव श्री राकेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री डी. डब्ल्यू. नेगी व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने