पंजाब के डिप्टी सीएम बादल के रिजॉर्ट के लिए 29 करोड़ की रोड!

रेटर मोहाली एरिया डिवेलपमेंट अथॉरिटी ने करीब 1.3 किलोमीटर की 100 फीट चौड़ी रोड बनानी शुरू की है। यह रोड कागजों पर तो 'पब्लिक पर्पज' के लिए है, लेकिन ले जाती है केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और उनके पति व पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल के नए लग्जरी रिजॉर्ट पर।

डिपार्टमेंट ऑफ हाउसिंग ऐंड अर्बन डिवेलपमेंट की सोशल इम्पैक्ट असेसमेंट रिपोर्ट में इस सड़क की कीमत करीब 29 करोड़ रुपए आंकी गई है। पालनपुर के मेट्रो ईको ग्रीन रिजॉर्ट की तरफ जाने वाली इस सड़क का काम पिछले महीने शुरू हुआ था। दिलचस्प बात यह है कि सरकार ने दावा किया कि यह काम पब्लिक पर्पज के लिए करवाया जा रहा है।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, इस रिजॉर्ट में बड़ा स्टेक बादल परिवार का ही है। हरसिमरत कौर ने अपने संपत्ति का ब्यौरे में बताया भी है कि मेट्रो ईको ग्रीन रिजॉर्ट में उनके नाम से 81,50,000 रुपये के शेयर और पति सुखबीर सिंह बादल के नाम पर 2,69,42,500 रुपये के शेयर हैं।डिप्टी सीएम के स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रटरी मनवेस सिंह सिंधू ने बताया, 'यह रोड चंडीगढ़ के मास्टर प्लान के मुताबिक बनाई जा रही है। यही नहीं, सभी रोड्स मास्टर प्लान के हिसाब से ही बन रही हैं। यह रोड भी चंडीगढ़ के मास्टर प्लान में शामिल है।'

इस मामले में डिपार्टमेंट ऑफ हाउसिंग ऐंड अर्बन डिवेलपमेंट ने सड़क के निर्माण को सही ठहराते हुए कहा, 'अभी वहां जो रोड है, वह काफी संकरी है और उसपर भारी वाहनों के गुजरने से आस-पास के मकानों को दिक्कत हो रही है। हादसे होने के भी आसार बने रहते हैं। कई लोगों ने इसकी शिकायत की है इसीलिए नई सड़क बनाई जा रही है। यह सड़क माजरा टी-जंक्शन से पालनपुर को जाती है, जो कि वैकल्पिक रूट है।'
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने