प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट्टर विरोधी माने जाने वाले बीजेपी नेता संजय जोशी के मकान की बिजली-पानी काट दी गई है। जोशी नॉर्थ एवेन्यू में सांसदों को मिलने वाले एक फ्लैट में रह रहे हैं। हालांकि जोशी इन दिनों दिल्ली में नहीं हैं, लेकिन जब उन्हें फोन किया गया, तो उन्होंने इस बारे में बात करने से इनकार कर दिया। महत्वपूर्ण है कि पिछले कुछ महीनों से संजय जोशी को लेकर लगातार विवाद सामने आते रहे हैं। पिछले दिनों जोशी को उनके जन्मदिवस पर बधाई देने वाले ऐसे पोस्टर लगाए गए, जिनमें मोदी सरकार के कुछ मंत्रियों के नाम से बधाई दी गई थी। बाद में यह मामला तूल पकड़ने लगा, तो इन मंत्रियों को न सिर्फ सफाई देनी पड़ी, बल्कि एक मंत्री को तो अपने एक कर्मचारी को भी हटाना पड़ा।इसके कुछ दिन बाद ही जोशी और मोदी के फोटो वाले होर्डिंग दिल्ली में बीजेपी ऑफिस के बाहर लगाए गए, जिनमें मोदी से कहा गया था कि जब वे पाक से बात कर सकते हैं, तो बीजेपी के एक नेता से क्यों नहीं। हालांकि बिजली-पानी काटने की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन जोशी के कुछ समर्थकों का मानना है कि उन्हें तंग करने के इरादे से ऐसा किया गया है। इस बीच जब जोशी से बात हुई, तो उन्होंने कहा कि वे गोरखपुर में हैं और बुधवार को दिल्ली आकर इस बारे में बात करेंगे। मोदी और जोशी के बीच का झगड़ा कितना बड़ा है, इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि नितिन गडकरी ने पार्टी अध्यक्ष के नाते संजय जोशी को यूपी चुनाव का प्रभारी बनाने के बाद मोदी ने पार्टी की किसी भी कार्यकारिणी में हिस्सा नहीं लिया। मोदी मुंबई की कार्यकारिणी में तभी पहुंचे, जब गडकरी ने संजय जोशी से इस्तीफा ले लिया।