राहुल ने आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवारों से मुलाकात की

मचर्ला पद्मा ने राहुल गांधी के बारे में पहली बार तब नोटिस किया जब उनके गांव में कांग्रेस नेता की पदयात्रा को लेकर तैयारी चल रही थी। पद्मा को उम्मीद थी कि वह किसी तरह कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल की अपनी छत से एक झलक देख लेंगी। उन्हें बिल्कुल पता नहीं था कि राहुल उनके घर आएंगे, लकड़ी के सोफे पर बैठेंगे और स्नान करेंगे।

पद्मा ने कहा, 'हमलोग हैरान रह गए। राहुल हमारे मेहमान होंगे इसकी कोई जानकारी नहीं थी।' राहुल के आने को लेकर पद्मा अब भी हैरान हैं। पिछले शुक्रवार को राहुल गांधी तेलंगाना में पदयात्रा पर थे। इस यात्रा के दौरान राहुल ने आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवारों से मुलाकात की थी। राहुल ने इस दौरान कई स्थानों पर किसानों की बदहाली को लेकर सभाएं की थीं।

40 साल की पद्मा के घर के ठीक सामने सड़क के उस पार राहुल ने किसानों की रैली को संबोधित किया था। पद्मा के घर जब राहुल पहुंचे तो परिवार वाले हैरान रह गए। गर्मी से थके राहुल घर में पहुंचते ही लकड़ी के सोफे पर बैठ गए।

पद्मा के 21 साल के बेटे नवीन ने कहा, 'उस दिन दोपहर में 12.46 PM का वक्त था।' राहुल की पदयात्रा में शामिल दिग्विजय सिंह, राज बब्बर और तेलंगाना के स्थानीय नेता महेश्वर रेड्डी के घर पहुंचे। रैली में लोगों के पहुंचने तक तक पार्टी नेताओं ने दो घंटे तक आराम किया। राहुल ने स्नान किया और एक कमरे में बिस्तर पर आधे घंटे तक आराम किया। नवीन ने मुस्कुराते हुए कहा, 'स्नान के वक्त मैंने उनसे साबुन के लिए पूछा। मैंने उन्हें दो ब्रैंड के साबुन दिए। मुझे नहीं पता कि उन्होंने किस साबुन का उपयोग किया।'

कांग्रेस की टीम के लिए रेड्डी के घर से खाना आया। राहुल ने दो केले और कुछ बिस्कुट खाए। इसके साथ ही उन्होंने छाछ पी। पद्मा ने राहुल से चाय के लिए पूछा तो राहुल ने दो कप चाय भी पी। गांधी ने पद्मा के परिवार के बारे में दिलचस्पी दिखाई। राहुल को पता चला कि पद्मा बीड़ी बनाती हैं तो उन्होंने बीड़ी बनाते हुए उनकी एक तस्वीर ली। छुट्टी के दिनों में तेलंगाना की हजारों महिलाएं घर पर बीड़ी बनाने का काम करती हैं।

नवीन ने भी राहुल की कई तस्वीरें लीं। उसने कहा कि वह वॉट्सऐप और फेसबुक पर पोस्ट करेगा ताकि उसके दोस्त देख पाएं। राहुल ने पद्मा का घर नमस्ते कह छोड़ा। उन्होंने रैली में पीएम मोदी की किसानों की अनदेखी के लिए आलोचना भी की थी।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने