शिमला में ओक ओवर में एक-दूसरे से गर्मजोशी से मिले


प्रदेश की राजनीति के दो दिग्गज परिवारों में इन दिनों राजनीतिक लड़ाई चरम पर है, ऐसा कोई दिन नहीं होता जब दोनों परिवारों या उनकी पार्टियों की ओर से सार्वजनिक तौर पर एक-दूसरे पर तंज न कसे जाएं। पहले ये कम भी था, लेकिन कुछ समय से हद ही पार हो गई है। बात कर रहे हैं, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की। वीरभद्र सिंह के आय से अधिक संपत्ति व एचपीसीए मामले में दोनों में कड़वाहट बेहद बढ़ चुकी है। बावजूद इसके दोनों नेता बुधवार को शिमला में ओक ओवर में एक-दूसरे से गर्मजोशी से मिले। मौका था 30 नवंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र की कार्यवाही को शांतिपूर्ण व बिना व्यवधान के चलाने का। दोनों के बीच डेढ़ घंटे तक हुई मुलाकात में विधानसभा सत्र को लेकर तो बातचीत हुई ही, वीरभद्र व धूमल ने राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की। सूत्रों के अनुसार दिग्गज नेताओं ने निजी मामलों से ऊपर उठकर सत्र के दौरान जनहित के मुद्दों पर चर्चा की हामी भरी है। रोचक पहलू ये है कि एक-दूसरे पर निजी आरोप तक मढ़ने वाले दोनों नेताओं ने हाथ तो मिला लिए हैं, लेकिन दिल कहां तक मिले, ये शीतकालीन सत्र में पता चलेगा। चूंकि दोनों नेता निजी राजनितिक लड़ाई में आरोप-प्रत्यारोप के दौरान एक-दूसरे को शालीन होने की दुहाई तक देते रहे हैं। आज की मुलाक़ात के बाद रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलती है या नहीं, इसका जल्द ही पटाक्षेप हो जाएगा क्योंकि विधानसभा सत्र में चंद दिन ही बाकी हैं।


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने