ज्वालामुखी में 23 प्रत्याशी मैदान में डटे
ज्वालामुखी, (मोनिका शर्मा)। ज्वालामुखी नगर परिषद चुनावों में नामांकन भरने के आखिरी दिन तक 23 प्रत्याशी मैदान में डट गये हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार देवी राम ने बताया कि वार्ड नबंर एक जौड़ताल से नगर परिषद अध्यक्षा अनिल प्रभा के अलावा भावना सूद व हीरां बेगम ने नामांकन भरा है। जबकि वार्ड दो अर्जुन नागा से नगर परिषद की पूर्व अध्यक्षा मनीषा शर्मा व सविता शर्मा ने नामांकन भरा है। वार्ड तीन मालीवाड़ा मौहल्ला से सबसे अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन भरे हैं। यहां एडवोकेट भावना शर्मा के मुकाबले नेहा ,बबली शर्मा,योगिता देवी,सुमन,इंदिरा देवी नें नामांकन दाखिल किया है। वहीं वार्ड नंबर चार से रमेश चंद,देश राज, राजेन्दर कुमार व राकेश कुमार ने नामांकन दाखिल किया है। वार्ड नंबर पांच से शिव कुमार व सुखविन्दर सिंह ने नामांकन दाखिल किया है। वार्ड छह से सुखदेव व राजेश चौधरी ने नामांकन दाखिल किया है। जबकि वार्ड सात में शारदा कपूर व आशा शर्मा ने नामांकन दाखिल किया है।
दरअसल नगर परिषद ज्वालामुखी के वार्ड नं 1, 2, 3 व 7 महिलाओं के लिए आरक्षित है और वार्ड नंबर 4 अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है व वार्ड नंबर 5 और 6 ही अनारक्षित है। नगर परिषद चुनावों में इस बार 3700 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। पिछले चुनावों में 3400 मतदाता थे, तो इस बार तीन सौ अधिक मतदाता हैं। पिछली बार यहां 2800 मतदाताओं ने वोट डाले थे। नगर परिषद के सात वार्डों में से वार्ड एक जौड़ूताल में इस बार 701 मतदाता हैं। वार्ड नंबर दो अर्जुन नागा में 375 मतदाता हैं। तीन मालीवाड़ा मौहल्ला में 607 मतदाता हैं, जबकि चार नंबार वार्ड गीता भवन में 511 मतदाता हैं। जबकि पांच गणेश कलोनी में 581 मतदाता हैं। वार्ड छह में अष्टभुजी में 537 मतददाता हैं। वहीं वार्ड सात इंदिरा कलोनी में मात्र 420 मतदाता हैं।
फोटो: नगर परिषद के वार्ड चार के प्रत्याशी रमेश चंद अपना नामांकन दाखिल करते हुये
Contact Number is 09736276343Mobile