मझाीण से सबसे अधिक नामांकन हुये तो कथोग से सबसे कम प्रत्याशियों ने नामंाकन भरे
ज्वालामुखी, 29 दिसम्बर (मोनिका शर्मा)। ज्वालामुखी निर्वाचन क्षेत्र में जिला परिषद के चार वार्डों में आज नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन मझाीण से सबसे अधिक नामांकन हुये तो कथोग से सबसे कम प्रत्याशियों ने नामंाकन भरे। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि गुम्मर वार्ड से रूमा कौंडल, सुरजन सिंह, रजनीश कुमार , शक्ति सिंह, रणवीर कुमार व आदर्श कुमार ने नामांकन भरा है। वहीं घरना वार्ड से बलविन्दर सिंह, अशोक कुमार , मनोज कुमार , शेरू राम व रतन चंद ने नामांकन पत्र भरे। कथोग वार्ड से मंजु बाला, शाम दुलारी, श्रेष्ठा चौधरी व सुरजीत कौर ने नामांकन दाखिल किये हैं। जबकि मझीण से महिन्दर सिंह, देव राज ,सुबसेध कुमार , अजेश कुमार ,दलजीत सिंह , हंस राज, बिजेन्दर कुमार ,बलबीर सिंह , कुलदीप सिंह व शयाम सिंह ने नामांकन भरे हैं।
भाजपा ने अपने प्रत्याशियों को उतारा
जिला परिषद चुनावों में गुम्मर वार्ड से पूर्व मंत्री रमेश धवाला के बेटे रजनीश भाजपा के प्रत्याशी होंगे। जबकि कथोग वार्ड से पार्टी ने शाम दुलारी को सर्मथन दिया है। वहीं घरना वार्ड से शेर सिंह व मझीण से देव राज भाजपा प्रत्याशी होंगे। भाजपा के इस कदम से पार्टी की न केवल स्थिती स्पष्ट हो गई है। बल्कि पार्टी को चुनाव प्रचार में बढ़त भी मिल गई है।
श्रेष्ठा चौधरी की बगावत
पिछली बार कांगड़ा जिला परिषद की अध्यक्षा श्रेष्ठा चौधरी ने भाजपा के खिलाफ बगावत कर दी है। उन्होंने आज अपना नामांकन निर्दलीय के तौर पर भरा। दरअसल भाजपा ने कथोग से शाम दुलारी को सर्मथन दिया है। जिससे श्रेष्ठा चौधरी का पत्ता कट गया। पांच साल तक कांगड़ा जिला परिषद के अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज रहने वाली श्रेष्ठा चौधरी से भाजपा का इस कदर मुंह मोडऩा खासा चरचा का विषय बना हुआ है। श्रेष्ठा चौधरी के समर्थकों ने यहां नामांकन भरने के बाद उनके सर्मथन में नारेबाजी की। जवाब में शाम दुलारी के सर्मथकों ने भी नारेबाजी की। जिससे कुछ देर के लिये महौल गरमा गया। इससे पहले चुनाव आबजर्वर आर के शर्मा ने भी यहां चुनाव प्रबंधों का जायजा लिया।
फोटो: नांमाकन भरते हुये श्रेष्ठा चौधरी
शाम दुलारी