परिवहन मंत्री ने ज्वालामुखी-दिल्ली वोल्वो बस सेवा को दिखाई्र हरी झंडी

परिवहन मंत्री ने ज्वालामुखी-दिल्ली वोल्वो बस सेवा को दिखाई्र हरी झंडी
ज्वालाजी बस अड्डे के निर्माण के लिए 50 लाख देने की घोषणा
ज्वालामुखी  , 01 मई  ( मोनिका शर्मा)   ।    खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री जीएस बाली ने आज ज्वालामुखी बस अड्डे से ज्वालामुखी से दिल्ली के लिए चलने वाली वोल्वो बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस ज्वालामुखी से प्रात: 8.30 बजे चलेगी और नादौन, ऊना तथा चंडीगढ़ से होते हुए दिल्ली स्थित हिमाचल भवन तक जायेगी। उन्होंने इस अवसर पर ज्वालाजी में अत्याधुनिक बस अड्डे के निर्माण के लिए 50 लाख रूपये देने की घोषणा की।
बाली ने ज्वालामुखी के चंगर क्षेत्र के लिए भी नई बस सेवा का शुभारंभ किया। यह बस सेवा देहरा से ज्वालाजी, नादौन, मंझीण पीरीगलोटी, झूझपुर तक जायेगी तथा वापिस देहरा आयेगी, इस बस के चलने से लगभग 5 हजार लोगों को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों को सस्ती दरों पर भोजन उपलब्ध करवाने के लिए ज्वालाजी में एक दो महीने के भीतर राजीव गांधी थाली के नाम से सस्ती भोजन व्यवस्था की शुरूआत की जाएगी।
इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए बाली ने कहा कि गत सवा तीन वर्षों में 1200 नई बसें परिवहन निगम के बेड़े में शामिल की गई हैं तथा शीघ्र ही और तीन सौ नई बसें बेड़े में शामिल की जाएंगी। इनमें से दो सौ बसों को ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जायेगा, ताकि इन क्षेत्रों में यातायात की कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि नई बसें आने पर ज्वालाजी के ग्रामीण क्षेत्रों में पांच नई बसें और चलाई जायेंगी। उन्होंने खुंडियां, लाहडू, महादेव, बडोगलाहड़ और ज्वालाजी, ढाटी, खुडियां के लिए भी नई बसें चलाने की घोषणा की।
     उन्होंने कहा कि खुंडियां में एक करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले आईटीआई भवन का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जायेगा।
  इससे पूर्व, स्थानीय लोगों ने ज्वालामुखी पहुंचने पर परिवहन मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने जनसमस्याएं भी सुनीं और अधिकांश का मौके पर निपटारा किया तथा शेष समस्याओं को सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र निपटाने के निर्देंश दिये।
इस अवसर  पर परिवहन निगम के एमडी अशोक तिवारी, जीएम रघुवीर चौधरी व एचके गुप्ता, डीएम दलजीत व सिपाहिया, आरएस पठानिया, राजकुमार, मनोज मैहता, अजय वर्मा, संजय शर्मा, मान सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।


**VijyenderSharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road  JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
 
Contact Number is  09736276343Mobile





BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने